Move to Jagran APP

दीवाली के दिन सीमा सुरक्षा बल के जवान की मौत, बैरक में अचानक बिगड़ी थी तबीयत, अंतिम यात्रा में उमड़ा हुजूम

असम में तैनात बीएसएफ के दारोगा संजय कुमार तिवारी की दीपावली के दिन अचानक तबियत खराब होने से मौत हो गई। उनका पार्थिव शरीर सुल्तानपुर के हनुमानगंज पहुंचने पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मृत जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Fri, 01 Nov 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
संजय कुमार तिवारी बीएसएफ में दरोगा के पद पर थे।
संवाद सूत्र, सुल्तानपुर। असम में तैनात सीमा सुरक्षा बल के दारोगा की अचानक तबियत खराब होने से दीपावली के दिन मौत हो गई, जिसका पार्थिव शरीर शुक्रवार को सेना के वाहन से हनुमानगंज पहुंचा तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। मृत जवान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

लोगाें का उमड़ा हुजूम

देहात कोतवाली के लोदीपुर गांव निवासी संजय कुमार तिवारी बीएसएफ में दरोगा के पद पर असम राज्य में तैनात थे। दीपावली के दिन बैरक में अचानक संजय तिवारी की तबियत खराब हो गयी। साथी जवान उन्हें लेकर अस्पताल पहुंच गए जहां पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

शुक्रवार को करीब 11 बजे मृत जवान का पार्थिव शरीर लेकर बीएसएफ वाहन से ससम्मान हनुमानगंज स्थित उनके आवास पर लाया गया, जिसको देखने के लिए गांव व बाजार के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। 

मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा अंतिम संस्कार

जवान संजय तिवारी के पिता सहजराम तिवारी रिटायर्ड अध्यापक हैं। जवान तीन भाइयों मे सबसे छोटे हैं। इनके बड़े भाई विजय प्रकाश तिवारी भी बीएसएफ सेना में थे जो रिटायर हो गए हैं तथा उनसे छोटे भाई पूना महाराष्ट्र में रहते हैं। 

मृत सेना के जवान के एक 22 वर्षीय पुत्र मनीष त्रिपाठी तथा एक 20 वर्षीय पुत्री शालिनी त्रिपाठी 20 हैं। सेना के जवानों ने कोतवाली देहात थाने में लिखा-पढ़ी कराकर जवान के शव को परिजनों को सौंपा। उनका अंतिम संस्कार वाराणसी गंगा तट पर मणिकर्णिका घाट पर कराया जाएगा।

जिलाध्यक्ष सहित कई जनप्रतिनिधि भी पहुंचे

भाजपा जिलाध्यक्ष आरए वर्मा, पूर्व कोआपरेटिव बैंक के चेयरमैन धर्मेंद्र सिंह बबलू भपटा, अपना दल एस के पूर्व जिलाध्यक्ष अविनाश पटेल, ग्राम प्रधान सूरज सिह, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष रिंकू बरनवाल, अंशू सोनी समेत बड़ी संख्या में लोग मौके पर शोकाकुल परिवारीजनों को सांत्वना देने पहुंचे है। व्यापार मंडल ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने को हनुमानगंज बाजार को बंद करा दिया है।

मोटर साइकिलों की भिड़ंत, एक की मौत

धम्मौर। सोमनाभार गांव निवासी फक्कू बुधवार को बाइक से टिकरिया जा रहे थे। वह गांव के चौराहे के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही बाइक से भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में फक्कू गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको एंबुलेंस से मेडिकल कालेज ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही मौत हो गई। थानाध्यक्ष ज्ञान चंद्र शुक्ल ने बताया की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Mathura Diwali: दीपों की रोशनी से झिलमिलाई मानसी गंगा, गोवर्धन शिलाओं पर सुबह से रात तक बहेगी दूध की धार

यह भी पढ़ें: Pilibhit News: आतिशबाजी के दौरान व्यापारी के गोदाम में लगी आग, अफरातफरी का माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।