Move to Jagran APP

Sultanpur Bus Accident: महाराष्‍ट्र के तीर्थयात्रियों से भरी बस को ट्रक ने मारी टक्कर, 38 घायल

उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर ज‍िले में सोमवार को अयोध्या से काशी दर्शन के लिए जा रही महाराष्ट्र के श्रद्धालुओं की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में 11 लोग घायल हुए। घायलों का जिला अस्पताल की इमरजेंसी में इलाज कराया गया। बस में 45 लोग सवार थे। लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर लंभुआ में दुर्घटना हुई है। पुल‍िस मामले में आगे की कार्रवाई जुट गई है।

By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 11 Nov 2024 11:33 AM (IST)
Hero Image
सुलतानपुर में हादसे के बाद क्षति‍ग्रस्‍त बस।
संवाद सूत्र, लंभुआ (सुलतानपुर)। अयोध्या से काशी विश्वनाथ दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं की बस को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे बस में सवार 38 श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां आठ श्रद्धालुओं की हालत अति गंभीर बताते हुए चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सभी श्रद्धालु महाराष्ट्र के हैं।

बस में मौजूद महिला श्रद्धालु अश्विनी डोंगरे के अनुसार, 47 लोग एक निजी बस से बीते पांच नवम्बर को महाराष्ट्र के कल्याण से तीर्थाटन को निकले। रविवार को अयोध्या में दर्शन, पूजन के बाद रात लगभग ग्यारह बजे वहां से काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे।

लखनऊ-वाराणसी फोरलेन पर लंभुआ कोतवाली के तुलसी नगर में एक रेस्टोरेंट पर चालक शंभा जी व खलासी मनोज निवासी पाथरडीह, अहमदनगर, महाराष्ट्र बस खड़ी करके चाय पीने चले गए। इसी बीच अज्ञात ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। बस के सामने भी पहले से एक ट्रक खड़ा था, जिसमें वह जा भिड़ी। दुर्घटना में बस में सवार नंदा, कमल, लक्ष्मण, मथुरा, रंजना, कांता ताई, अंकुश, शोभा एकनाथ जोशान, सचिन रतना पाउसे, भगवान हीरामन समेत 37 श्रद्धालु घायल हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घायलों की संख्या अधिक होने से अस्पताल में बेड कम पड़े तो सीओ अब्दुस सलाम खान ने चिकित्साधिकारी डा. अनिल कुमार सिंह से महिला विंग में भी घायलों का इलाज करने को कहा । कोतवाल अखंडदेव मिश्र ने बताया की आठ गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।

अलग-अलग हादसों में महिला सहित चार घायल

संवाद सूत्र, सेमरी बाजार (सुलतानपुर)। जयसिंहपुर क्षेत्र से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार को हुए अलग-अलग हादसों में महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पहली घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के माइलस्टोन 132 किलोमीटर सारंगपुर गांव के पास की है।

बिहार प्रांत के बक्सर डुमराव भोजपुरी निवासी पवन कुमार पुत्र दीनानाथ यादव कार से गाजीपुर से लखनऊ जा रहे थे। वह सारंगपुर के पास पहुंचे तो कार को किनारे खड़ी कर लघु शंका करने लगे। इसी बीच बलिया से लखनऊ की तरफ जा रही कार अनियंत्रित होकर कार में टकरा गई। दुर्घटना में बलिया के सिविल लाइन निवासी मीना श्रीवास्तव, बेटी वैष्णवी घायल हो गईं। यूपीडा कर्मियों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से किनारे कराया।

दूसरी घटना माइलस्टोन 139 मौकेडीह गांव के पास की है। बिहार प्रांत के मधुबनी निवासी रिटायर्ड सैनिक समोन किसको, संतोष कुमार लखनऊ की तरफ जा रहे थे। इसी बीच कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ते हुए से नीचे खड्ड में जा गिरी। दुर्घटना में कार सवार दोनों लोग घायल हो गए। यूपीडीपी कर्मियों ने दोनों घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: UP News : धमाके से जमींदोज हुई मकान की छत, गृहस्वामी के पुत्र की मौत, कई महिलाएं गंभीर

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।