Sultanpur News: दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति, ससुर सहित चार पर केस, मायके वालों की तहरीर पर हुई कार्रवाई
सुलतानपुर जिले के दोस्तपुर में एक विवाहिता को दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया। पीड़िता ने पति सास ससुर और जेठ पर मारपीट और छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। दहेज उत्पीड़न के इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए थे।
संवाद सूत्र, दोस्तपुर (सुलतानपुर)। विवाहिता को दहेज के लिए पीटने व चाकू से घायल करने के आरोप में पति, ससुर, जेठ, सास के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई एसपी के आदेश पर की है।
कटघरा चिराने पट्टी निवासी शिखा की शादी रोहित श्रीवास्तव निवासी विवेकानन्द नगर के साथ 27 फरवरी को हुई थी। ससुरालीजन कार की मांग करते हुए शिखा को प्रताड़ित करने लगे। तहरीर के अनुसार विवाह में पांच लाख रुपये,चैन, अंगूठी, फ्रिज, आलमारी सहित तमाम गृहस्थी का सामान दिए गए।
आरोप है कि 14 फरवरी को पति रोहित, सास गीता, ससुर आनन्द, जेठ राहुल एक जुट हो कर शिखा की पिटाई कर सारे कपड़े व गहने छीन लिए। ससुर ने चाकू से शिखा पर वार किया। धमकी दिया कि जब तक कार नहीं मिल जाती तब तक इसी प्रकार मार खाती रहोगी। विवाहिता ने माता- पिता को घटना की जानकारी दी तो पिता नेे एक लाख रुपये देकर समझौता कराया। फिर 14 अगस्त को उसे मारपीट कर घर अंदर बंद कर दिया गया। चिल्लाने पर पड़ोस के लोग कुंडी खोल दी। वह किसी तरह वहां से छूटकर घर आई।
आरोप यह भी है कि अकेली पाकर ससुर उससे छेड़छाड़ करते थे। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर रविवार को पीड़िता की तहरीर पर पति, सास गीता, ससुर व जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। थाना प्रभारी अनिरुद्ध कुमार सिंह ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।