Sultanpur Accident Case: कंटेनर चालक व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अथारिटी पर एफआइआर दर्ज
BMW Accident in Sultanpur पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर BMW और कंटेनर की टक्कर में मरने वाले डाक्टर आनंद प्रकाश की दो साल पहले हुई थी शादी शव लेकर गए परिवारजन। चालक का सुराग अब तक नहीं लगा सकी है पुलिस।
By Anurag GuptaEdited By: Updated: Sat, 15 Oct 2022 09:43 PM (IST)
सुलतानपुर, संवादसूत्र। पूर्वांचल एक्सप्रेस पर हुई दुर्घटना में असमय काल का ग्रास बने चार लोगों के शवों का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव लेकर परिवारजन बिहार चले गए। वहीं, पीड़ित भाई की तहरीर पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अथारिटी व अज्ञात कंटेनर चालक के विरुद्ध एफआइआर दर्ज की गई है।
पोस्टमार्टम हाउस पर मिले डाक्टर आनंद प्रकाश के मामा संजय कुमार सिंह ने बताया कि उनके भांजे की स्वयं की क्लीनिक है। वह नारायण मेडिकल कालेज जमुहार में तैनात थे। उनकी शादी दो साल पहले हुई थी, अभी बच्चे नहीं हैं। वहीं, दीपक कुमार व अखिलेश सिंह के दो-दो बच्चे हैं। जिला अस्पताल के चिकित्सक डा.भारत भूषण ने बताया कि चारों शवों का पोस्टमार्टम कर परिवारजन के सिपुर्द कर दिया गया।
तेज रफ्तार और रूट डायवर्जन के कारण हुआ हादसा
बीते शुक्रवार को हलियापुर के पास बीएमडब्ल्यू कार लखनऊ की ओर से आ रहे कंटेनर भी भिड़ गई थी। यह हादसा रूट डायवर्जन और तेज रफ्तार के कारण हुआ। इसमें बिहार के रोहतास जिले के डेहरी आन सोन पश्चिम मोहन बिगहा निवासी चिकित्सक व जदयू नेता डा. निर्मल सिंह के पुत्र आनंद प्रकाश, औरंगाबाद के दानी बिगहा निवासी अखिलेश सिंह व दीपक कुमार सिंह और रोहतास के थाना दरीहट के बलभद्रपुर निवासी भोला की मौत हो गई थी। हलियापुर थानाध्यक्ष आरवी सुमन ने बताया कि आनंद प्रकाश के भाई आदित्य प्रकाश सिंह की तहरीर पर एफआइआर दर्ज की गई है। उन्होंने चालक व पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अथारिटी को आरोपित किया है।यह भी देखें : Sultanpur Accident Case: फेसबुक लाइव होते ही बोला...चारों मरेंगे और 230 की स्पीड से कंटेनर में घुस गई BMW कार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।