यूपी में Insta रील का शौक बना जानलेवा; वीडियो बनाते हुए आपस में टकराईं बाइक- पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत
Insta Reel स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। बाइक से गोमती पुल पर कलाबाजी कर रहे भे। इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई। बता दें कि आए दिन इस तरह रील बनाने के मामले सामने आ रहे हैं। बावजूद इसके पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती।
By Jagran NewsEdited By: Mohammed AmmarUpdated: Sat, 23 Sep 2023 06:31 PM (IST)
संसू, पारा बाजार (सुलतानपुर) : Instagram Real : इंटरनेट मीडिया पर दिखावे के चक्कर में लोग जहां-जहां रील बनाने लगते हैं। इसके लिए जान का जोखिम भी उठाने से गुरेज नहीं करते। खुद के साथ ही दूसरों की जान के भी दुश्मन बन जाते हैं। ऐसे ही लोगों के कारण हुए सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई, जबकि रील बनाने वाले युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
यह भी पढ़ें- देश के रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट के एस्कोर्ट में पुलिस की गाड़ी को मारी टक्कर; तीन सिपाही घायल
इसौली कस्बा निवासी रवि उल्ला पुत्र चुन्ने पांच वर्षीय पुत्र आकिब की दवा कराने मुसाफिरखाना जा रहे थे। इसी बीच मुसाफिरखाना की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से उनकी बाइक टकरा गई। इस कारण पांचों गंभीर रूप से घायल हो गए। जब तक लोग माैके पर पहुंचते, तब तक रवि उल्ला व उनके पुत्र ने दम तोड़ दिया।
दूसरी बाइक पर सवार अमेठी जिले के किशुनदासपुर निवासी शिवम, सुशील व अनिल को गंभीर हालत में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। पारा चौकी प्रभारी चंद्रशेखर सोनकर ने बताया कि अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
कलाबाजी करने के साथ ही बना रहे थे रील
स्थानीय लोगों ने बताया कि तीनों युवक एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर मोबाइल से वीडियो बना रहे थे। बाइक से गोमती पुल पर कलाबाजी कर रहे भे। इसी बीच सामने से आ रही दूसरी बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।बाइक पलटने से दो घायल
भदैंया : शिवगढ़ के कंधईपुर बाजार में शनिवार की दोपहर सड़क पार कर रहे बच्चे को बचाने के चक्कर में बाइक पलट गई। दुर्घटना में लंभुआ के बहरौली कलपी निवासी मेराज तथा मेहंदी गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर जमा लोगों ने घायलों को मेडिकल कालेज सुलतानपुर पहुंचाया। शंभूगंज चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि घायलों के परिवारजन को जानकारी दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।