Move to Jagran APP

कोलकाता डॉक्टर केस का यूपी में असर, निजी अस्पतालों में 24 घंटे के लिए बंद रहेगी ओपीडी

कोलकाता के अस्पताल में महिला चिकित्सक के साथ हुए अपराध का असर यूपी में भी देखने को मिल रहा है। यूपी के डॉक्टर्स सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के विरोध में आवाज बुलंद कर रहे हैं जिसका असर अस्पतालों में देखने को मिल रहा है। सुलतानपुर में शनिवार को सभी निजी चिकित्सालयों में ओपीडी सेवा सुबह छह बजे से चौबीस घंटे के लिए बंद रहेगी।

By Satya Prakash Edited By: Aysha Sheikh Updated: Fri, 16 Aug 2024 07:01 PM (IST)
Hero Image
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में मौजूद चिकित्सक सौ. एसोसिएशन
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। पश्चिम बंगाल के कोलकाता के अस्पताल में चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म व हत्या के विरोध में शनिवार को सभी निजी चिकित्सालयों में ओपीडी सेवा सुबह छह बजे से चौबीस घंटे के लिए बंद रहेगी। हालांकि आकस्मिक सेवाएं जारी रहेंगी।

वहीं, मेडिकल कालेज परिसर में चिकित्सक एकत्र होकर कोतवाली, जीआइसी होते हुए तिकोनिया पार्क तक शांति मार्च निकालेंगे। इसके बाद कलेक्ट्रेट पहुंचकर दिवंगत चिकित्सक काे न्याय दिलाने व चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपेंगे। यह निर्णय सुपर मार्केट में आहूत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) की बैठक में लिया गया।

स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगाें में आक्रोश

अध्यक्ष डा. एके सिंह ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से सभी स्वास्थ्य सेवा से जुड़े लोगाें में काफी आक्रोश है। सरकार को चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा के लिए कड़े उपाय करने चाहिए। अन्य चिकित्सकों ने भी इसे बेहद शर्मनाक घटना बताते हुए अस्पतालों में सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराने की आवश्यकता बताई। बैठक में मेडिकल कालेज के मुख्य चिकित्साधीक्षक डा. एसके गोयल, डा. जेपी सिंह, डा. पवन सिंह, डा. विवेक, डा. आस्था त्रिपाठी, डा. निशिकांत गुप्ता समेत अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - 

कोलकाता में डॉक्टर की हत्या के बाद गरमाई सियासत, सुधांशु त्रिवेदी बोले- अपराधियों की हितैषी बन गई दो लड़कों की जोड़ी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।