Move to Jagran APP

Sultanpur News: भंडारे के दौरान स्टेरॉड में उतरे करंट से युवक की मौत, गांव मे मचा कोहराम

सुलतानपुर के शिवगढ़ में नागेश्वरनाथ धाम में आयोजित भंडारे के दौरान एक दर्दनाक हादसा हुआ। भंडारे की समाप्ति के बाद पत्तल फेंकते समय एक ग्रामीण बिजली के खंभे के पास गया और वहां खंभा रोकने के लिए लगे तार (स्टे वायर) की चपेट में आ गया। उसे तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By Surendra Verma Edited By: Vinay Saxena Updated: Fri, 30 Aug 2024 03:06 PM (IST)
Hero Image
घटना के बाद गांव में मौजूद लोगों की भीड़।

संवाद सूत्र, शिवगढ़ (सुलतानपुर)। नागेश्वरनाथ धाम में बोल बम कांवड़िया संघ द्वारा गुरुवार शाम भंडारे का आयोजन किया गया था। भंडारे की समाप्ति के बाद पत्तल फेंकते समय गांव निवासी कांवड़िया सुशील कुमार गुप्ता पुत्र स्व. फूलचंद्र बिजली के खंभे के पास चले गए।

वहां खंभा रोकने के लिए लगे तार (स्टे वायर) में उतरे करंट की चपेट में आकर गिर पड़े। मौजूद लोगों ने उनको स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। शिवगढ़ एसओ धर्मबीर सिंह ने बताया की घटना की जांच की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

सुशील ट्रक चलाकर चलाते थे परिवार का खर्च

सुशील कुमार ट्रक चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे। उनका विवाह नहीं हुआ था। बेटे की मौत से मां चमेला देवी पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।