सुलतानपुर में फिर खिलेगा 'कमल'! सपा के रामभुआल को पीछे छोड़ मेनका रचेंगी नया रिकॉर्ड; एग्जिट पोल में कुछ ऐसे दिखे नतीजे
जनता-जनार्दन ने जनादेश दे दिया है। उसने किसके नाम और चुनाव चिह्न पर मुहर लगाई यह ईवीएम में कैद है। चार जून को मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। कौन से मुद्दे भारी पड़े। किसकी मेहनत व रणनीति रंग लाई। किसने कहां भितरघात किया यह सब आईने की तरह साफ होगा। वहीं दूसरी ओर मेनका गांधी या रामभुआल निषाद की जीत से नया रिकॉर्ड बनेगा।
अजय सिंह, सुलतानपुर। जनता-जनार्दन ने जनादेश दे दिया है। उसने किसके नाम और चुनाव चिह्न पर मुहर लगाई, यह ईवीएम में कैद है। चार जून को मतगणना के साथ ही प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला हो जाएगा। कौन से मुद्दे भारी पड़े। किसकी मेहनत व रणनीति रंग लाई। किसने कहां भितरघात किया, यह सब आईने की तरह साफ होगा।
वहीं, दूसरी ओर मेनका गांधी या रामभुआल निषाद की जीत से नया रिकॉर्ड बनेगा। इस बीच शनिवार को आए एग्जिट पोल देखकर भाजपाइयों की बांछें खिल गईं। वे सरकार बनने के साथ ही सुलतानपुर सीट पर विजय का दावा भी कर रहे हैं।
18 लाख 52 हजार 590 के सापेक्ष इस बार करीब 10 लाख 30 हजार 583 वोट पड़े। मतदान का प्रतिशत 55. 61 प्रतिशत रहा जो पिछली बार के सापेक्ष प्वाइंट 77 प्रतिशत कम रहा। भीषण गर्मी को इसके लिए जिम्मेदार माना जा रहा है। मतदान प्रतिशत पर नजर डालने से पता चलता है कि इस बार कोई बड़ा उलटफेर होने के संकेत नहीं हैं। पिछली बार रनर या विनर को जितने मत मिले थे, उसी के इर्द-गिर्द ही आंकड़ा होने के कयास लगाए जा रहे हैं।
पांच लाख वोट के करीब की उम्मीद में भाजपाई
इस बार भी जीत के लिए चार लाख का आंकड़ा पार करना होगा। यह भाजपा प्रत्याशी व वर्तमान सांसद मेनका गांधी को मिलेगा या फिर इंडी गठबंधन समर्थित सपा प्रत्याशी रामभुआल निषाद अथवा बसपा के उदराज वर्मा को, इसका पता तो वोटों की गिनती के बाद चल सकेगा। हालांकि, भाजपा के लोग करीब पांच लाख वोट मिलने की उम्मीद जता रहे तो सपाई भी आंकड़ा चार लाख से ऊपर होने का दावा कर रहे। बसपा कार्यकर्ता भी स्थिति को कमतर नहीं आंक रहे।
वहीं, जानकारों का कहना है कि जीत-हार का अंतर 50 हजार से एक लाख के बीच होगा। विजेता को कम से कम साढ़े चार लाख वोट पाना जरूरी होगा। इस आंकड़े के करीब मेनका गांधी दिख रही हैं। वहीं, सपा भी तब पहुंच सकती है, जब उसे अति पिछड़ी जाति के 50 और दलितों के करीब 25-30 प्रतिशत वोट मिले होंगे। बसपा के तीसरे पायदान पर ही रहने की उम्मीद है।
इसौली, सुलतानपुर व सदर विधानसभा में कुर्मी व निषाद वोटों का बिखराव भाजपा के लिए खतरे का संकेत है। हालांकि, संतोषजनक बात यह है कि उसे पिछली बार दलित वोट नाममात्र मिले थे, इस बार ज्यादा वोट मिलने की बात कही जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।