PUBG गेम खेलते-खेलते नाबालिग को हो गया युवक से प्यार, राजस्थान से आ गई यूपी- फिर...
लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिवारजन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। वह अपने साथ मोबाइल लेकर निकली थी इसलिए पुलिस के लिए सर्विलांस के सहारे उसका पता लगाना आसान हो गया। ज्यों ही उसकी लोकेशन यहां मिली वैसे ही राजस्थान पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस टीम ने युवक को किशोरी के साथ बंधुआकला के पास से पकड़ लिया।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। पबजी गेम के दौरान समुदाय विशेष के युवक ने युवती से नजदीकियां बढ़ा लीं। बातों का सिलसिला शुरू हुआ तो संग रहने की ठान ली। युवक की बातों में आकर किशोरी राजस्थान के चुरू से चलकर यहां आ धमकी। पुलिस ने युवक व किशोरी को अभिरक्षा में लेकर वहां से आई पुलिस टीम के सुपुर्द कर दिया।
लड़की के घर से गायब होने के बाद उसके परिवारजन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी थी। वह अपने साथ मोबाइल लेकर निकली थी, इसलिए पुलिस के लिए सर्विलांस के सहारे उसका पता लगाना आसान हो गया। ज्यों ही उसकी लोकेशन यहां मिली, वैसे ही राजस्थान पुलिस ने यहां की पुलिस से संपर्क साधा।
पुलिस ने युवक को किशोरी के साथ पकड़ा
इसपर सीओ सिटी शिवम मिश्रा ने नगर कोतवाल श्रीराम पांडेय के नेतृत्व में तत्काल एक टीम का गठन कर रवाना किया। पुलिस टीम ने युवक को किशोरी के साथ बंधुआकला के पास से पकड़ लिया। युवक की पहचान कोतवाली नगर के हरिहरईशापुर के नवाब अली के रूप में हुई है।यह भी पढ़ें: आधी रात में जिस प्रेमिका से मिलने पहुंचा उसी ने भरी पंचायत में चप्पल से पीटा, जूतों की माला भी पहनाई; जानें क्यों
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पबजी खेलने के दौरान संपर्क में आए थे दोनों
पूछताछ में पता चला कि दोनों लंबे समय से पबजी खेलने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में थे। लड़की नाबालिग है और वह हिंदू है। मालूम हो कि प्रेमी से मिलने पाकिस्तान से चलकर तीन बच्चों समेत भारत आई सीमा का प्रकरण अभी ठंडा नहीं हुआ था कि वैसा ऐसा ही मामला यहां भी सामने आ गया। हालांकि, कुछ लोग इसे लव जिहाद से जुड़ा प्रकरण बता रहे थे, लेकिन पुलिस ने इनकार किया है।लड़की की गुमशुदगी का मामला राजस्थान में पंजीकृत है। दोनों को वहां की पुलिस के हवाले कर दिया गया है। अब तक की छानबीन में लव जेहाद का मामला सामने नहीं आया है।- शिवम मिश्रा, सीओ सिटी