Sultanpur News: पौधों की रखवाली को मनरेगा मजदूर बनेंगे केयर टेकर, 300 पौधों पर होगी एक की तैनाती
ग्राम पंचायतों में लगाए जाने वाले पौधों की रखवाली के लिए मनरेगा जाब कार्ड धारकों को केयर टेकर बनाया जाएगा। 300 पौधाें पर एक की तैनाती होगी। इसके लिए उन्हें 230 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी गई है। पंचायती राज मनरेगा व राजस्व विभाग की ओर से करीब 22 लाख पौधे रोपे जाएंगे।
By Ajay Kumar SinghEdited By: riya.pandeyUpdated: Sat, 08 Jul 2023 02:09 PM (IST)
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर: ग्राम पंचायतों में लगाए जाने वाले पौधों की रखवाली के लिए मनरेगा जाब कार्ड धारकों को केयर टेकर बनाया जाएगा। 300 पौधाें पर एक की तैनाती होगी। इसके लिए उन्हें 230 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। व्यवस्था की जिम्मेदारी ग्राम पंचायतों को दी गई है।
मनरेगा से बनाई गई 19 लाख के करीब पौधों को लगाने की योजना
पंचायती राज, मनरेगा व राजस्व विभाग की ओर से करीब 22 लाख पौधे रोपे जाएंगे। 19 लाख के करीब पौधों को लगाने की योजना मनरेगा से बनाई गई है। उपायुक्त मनरेगा अनवर शेख ने बताया कि इस बार पौधों को लगाने को लेकर नहीं, उन्हें बचाने पर फोकस किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में हरियाली दिखे।
इस संबंध में सभी खंड विकास अधिकारियों के साथ ग्राम्य विकास अभिकरण के परियोजना निदेश, जिला विकास अधिकारी की उपस्थिति में बैठक की जा चुकी है। उन्हें पौधारोपण सफल बनाने के साथ सुरक्षा के प्रबंधन को लेकर सचेत किया गया है। अभी से आवश्कतानुसार ट्री गार्ड व बाड़ लगाने को तारों की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।