UPPCL: यूपी में फेल हो गया 24 घंटे बिजली आपूर्ति का आदेश, ग्रामीण इलाकों में छह घंटे तक गुल रही बत्ती
जनमाष्टमी पर 24 घंटे बिजली आपूर्ति के आदेश के बावजूद सुलतानपुर के ग्रामीण इलाकों में छह घंटे तक बिजली गुल रही। जयसिंहपुर में खंभे से क्रॉस आर्म टूटने से 250 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भदैंया इलाके में भी दोनों दिन चार से पांच घंटे तक कटौती की गई। उपखंड अधिकारी कुमार विकल्प ने बताया की फाल्ट होने से आपूर्ति में दिक्कत आई।
जागरण टीम, सुलतानपुर। जन्माष्टमी पर 26 और 27 अगस्त को 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश पूरी तरह से फेल रहा। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में सोमवार और मंगलवार को कटौती का क्रम जारी रहा। ग्रामीण इलाकों में छह घंटे से अधिक कटौती से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
जयसिंहपुर में खंभे से क्रास आर्म टूटकर लटक गया। इससे 250 गांवों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। भदैंया इलाके में दोनों दिन चार से पांच घंटे तक कटौती की गई। ऐसा तब रहा जबकि, प्रणाली नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता ने दो दिन 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने का आदेश दिया था।
टीपी नगर उपकेंद्र के बैजापुर, आरडीह, लाखीपुर, भाईं, बहलोलपुर, लौहर पश्चिम, पांडेय का पुरवा, अंकारीपुर, छरौली समेत अन्य गांवों में छह-छह घंटे की कटौती से लोग बेहाल हो गए। डाकखाना उपकेंद्र के सिविल लाइंस, सीताकुंड, गोलाघाट, विनोबापुरी, जीएन रोड समेत कई मुहल्लों में मंगलवार को लगातार एक-एक घंटे की कटौती की गई। सुबह से शाम तक बिजली आती-जाती रही।
बस स्टेशन निवासी संजय कुमार, धर्मराज, पवन कुमार ने बताया की बिजली आपूर्ति का आदेश कागजों तक ही सीमित रहा। उधर, शंकरगढ़ उपकेंद्र से जुड़े पटना गांव निवासी सचिन तिवारी ने बताया की दोनों दिन छह घंटे से अधिक की कटौती की गई। अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह का कहना है कि जहां भी फाल्ट आई, वहां बिजलीकर्मियों को भेजकर आपूर्ति बहाल कराई गई। ज्यादातर स्थानों पर 24 घंटे बिजली दी गई।
जयसिंहपुर: मंगलवार को तेज हवा के कारण बनी से बिरसिंहपुर बिजली उपकेंद्र की 33 हजार केवीए लाइन के खंभे में लगा क्रास आर्म टूटकर लटक गया। इससे सेमरी ,बिरैता पाल्हीपुर, पालनगर,भभोट, कालीगंज, श्रीरामनगर, गोशैसिंहपुर ,दुर्गानगर, बिरसिंहपुर समेत 250 गांव में छह घंटे से अधिक समय तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। अवर अभियंता अभिषेक ने बताया की खराबी दूर कराकर आपूर्ति बहाल कराई गई।
भदैंया: सोमवार को दिन में तेज हवा व बरसात में करीब एक घंटे भदैंया उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति ठप रही। रात में भी एक घंटे बिजली कटौती की गगई। मंगलवार को दिन में चार घंटे तक कटौती की गई। बरसात शुरू होते ही दिन में तीन बजे बिजली कटौती की गई। शाम छह बजे के बाद बिजली आई। उपखंड अधिकारी कुमार विकल्प ने बताया की फाल्ट होने से आपूर्ति में दिक्कत आई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।