राहुल गांधी ने किया वादा पूरा, मोची रामचेत को भेजी सिलाई मशीन- बदले में जूते सिलने वाले ने भी दिल्ली भेजे कुछ तोहफे
बता दें कि सुलतानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट में पेशी के बाद वापस लौटते समय अचानक राहुल गांधी का काफिला गुप्तारगंज के विधायक नगर चौराहे पर रुक गया था। वह सीधे रामचेत मोची की दुकान पर पहुंचे थे। उनसे हाल-चाल जाना। राहुल ने मोची से पूछा कि किस तरीके से जूते-चप्पल की सिलाई करते हैं। उन्होंने सिलाई करके दिखाई। राहुल के दुकान पर आने से रामचेत की खुशी का ठिकाना नहीं था।
जागरण संवाददाता, सुलतानपुर। मोची रामचेत के दिन अब बहुरने वाले हैं। राहुल गांधी की टीम ने शनिवार को दुकान पर पहुंचकर जूते सिलने की मशीन सहित नकद राशि भी दी। वहीं, रामचेत ने इसके बदले राहुल गांधी को दो जोड़ी जूते भेजे।
पेशी पर आए थे तो की थी मुलाकातशुक्रवार को न्यायालय में पेश होने आए रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी गुप्तारगंज कस्बे के विधायक नगर चौराहे पर स्थित रामचेत की दुकान पर रुके थे।
उन्होंने कारोबार के बारे में जानकारी लेने के साथ ही चप्पल की सिलाई भी की थी। जाते समय मदद का वादा भी किया था। इसी क्रम में शनिवार को पहुंची उनकी टीम ने सिलाई मशीन व नकद सहायता प्रदान की। इससे रामचेत की खुशी का ठिकाना नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी को धन्यवाद दिया।यह भी पढ़ें : जब अचानक मोची की दुकान पर पहुंच गए राहुल गांधी, पूछा- कैसे करते हो जूते-चप्पल की सिलाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।