Sultanpur News: चलती ट्रेन से कूदी महिला यात्री, आरपीएफ कांस्टेबल की तत्परता से बची जान
सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से एक महिला यात्री प्लेटफार्म पर कूद पड़ी जिससे गिर पड़ी यह देख आरपीएफ की महिला सिपाही ने दौड़कर उसे ट्रेन से दूर खिंंचा। अब महिला सिपाही की तत्परता की चारों ओर सराहना हो रही है।
By Jagran NewsEdited By: Anurag GuptaUpdated: Wed, 09 Nov 2022 10:26 PM (IST)
सुलतानपुर, संवादसूत्र। जाको राखे साईंया मार सके ना कोय। वर्षों पुरानी ये कहावत बुधवार को एक बार फिर सुलतानपुर रेलवे स्टेशन पर चरित्रार्थ हुई। यहां चलती ट्रेन से एक महिला यात्री प्लेटफार्म पर गिरी जिसे आरपीएफ की महिला सिपाही ने बचा लिया। अब महिला सिपाही की चारों ओर सराहना हो रही है।
चलती ट्रेन से कूटी महिला
जानकारी के अनुसार बुधवार को कोटा से चलकर पटना जाने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ होते हुए सुलतानपुर जंक्शन स्टेशन पर पहुंची। कुछ देर बाद जैसे ही ट्रेन सुलतानपुर से आगे के स्टेशन के लिए प्रस्थान की, और गार्ड ने ट्रेन को हरी झंडी दी तभी एक महिला चलती ट्रेन के गेट पर पहुंची और कूद पड़ी। बताया जा रहा है कि महिला को किसी दूसरी जगह जाना था और वह भूल वश ट्रेन पर चढ़ गई थी।
महिला कांस्टेबल ने दौड़कर बचाई जान
उधर आरपीएक की सिपाही सरला वर्मा ट्रेन आने का समय होने की वजह से प्लेटफार्म नंबर एक पर ही ड्यूटी दे रही थी। ट्रेन जब चली तो सरला की निगाह एक एक बोगी पर थी। जैसे ही महिला वाली बोगी पर उनकी निगाह दरवाजे पर पड़ी उनको सब कुछ समझने में देर नहीं लगी। वह तेज-तेज कदमों से आगे बढ़ी। इस बीच महिला ट्रेन से गिरकर प्लेटफार्म पर आ चुकी थी। महिला पटरी तक पहुंचती तो जान बचाना मुश्किल हो जाता। कांस्टेबल सरला ने दौड़कर उसको अनहोनी से बचा लिया। महिला को किसी तरह की कोई चोट नहीं आई है। उसने सिपाही का धन्यवाद दिया और अगली ट्रेन पर बैठकर अपने सफर पर चली गई। मामले की सीसी फुटेज वायरल हुई तो हर कोई महिला आरक्षी की तारीफ कर रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।