Sultanpur News: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा में बवाल-आगजनी, पुलिसकर्मियों समेत 21 घायल
Sultanpur News सुलतानपुर में सोमवार को पारा बाजार कस्बे से मां भगवती की विसर्जन शाेभा यात्रा मस्जिद के पास तक पहुंंच गई जहां डीजे बजाने के विवाद में मस्जिद के पास कुछ लोगों ने किया हमला। रोका गया विसर्जन।
By Ajay Kumar SinghEdited By: Anurag GuptaUpdated: Mon, 10 Oct 2022 10:13 PM (IST)
सुलतानपुर, संवादसूत्र। दुर्गा प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने को लेकर बवाल हो गया। मस्जिद के पास लामबंद समुदाय के लोगों ने ईंट-पत्थर और धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे दो पुलिसकर्मी व एक ही पक्ष के 19 लोग घायल हो गए। उपद्रवियों ने तीन मोटर साइकिलें भी आग के हवाले कर दी। डीआइजी समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।
सोमवार को पारा बाजार कस्बे से मां भगवती की विसर्जन शाेभायात्रा शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बाबा जंगलीनाथ महादेव मंदिर के पास पहुंची। परंपरा के मुताबिक इस मार्ग से गुजरने वाली प्रतिमाओं की आरती मंदिर के गोस्वामी उतारकर एक-एक कर आगे बढ़ा रहे थे। इस कारण कतार मस्जिद के पास तक पहुंंच गई।
डीजे बजाने से किया था मना
इसी बीच मस्जिद में मौजूद मुस्लिम समुदाय के लोग बाहर निकले। डीजे बजाने से मना किया। अजान का समय होने की बात कहकर शोभायात्रा को आगे बढ़ाने की बात कही। इसी को लेकर दोनों पक्ष आमने -सामने हो गए। देखते ही देखते सैकड़ों की संख्या में समुदाय के लोग जमा हो गए और ईंट-पत्थर बरसाना शुरू कर दिया। घटना में 21 लोग घायल हो गए।तीन बाइकों में लगाई आज
मौके पर जमा लोगों ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। यहीं नहीं, उपद्रवियों ने एक-एक वाहन को निशाना बनाते हुए पत्थरों से क्षतिग्रस्त कर दिया। तीन बाइकों को आग के हवाले कर दिया। पत्थरबाजी में दो देवी प्रतिमाएं व पुलिस की जीप भी क्षतिग्रस्त हो गई।पुलिस उप महानिरीक्षक अमरेन्द्र प्रसाद सिंह, डीएम रवीश गुप्ता व एसपी सोमेन बर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में करने की कोशिश में लगे हैं। सिपाही दृगपाल व विशाल सोनकर के अलावा रैना जगदीशपुर निवासी माताफेर, वलीपुर के दिलीप कुमार, जगदीशपुर के लालू यादव, जितेन्द्र, बृजलाल, नीरज जमुना प्रसाद, हेमानपुर के शुभम व अन्य शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।