Sultanpur News: कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन में लगी आग, पहुंची फायर ब्रिगेड; दो घंटे तक रुकी रही ट्रेन
सुलतानपुर में कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन में अचानक लपटें और धुआं निकलने लगा। चालक ने भदैंया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन रोक दी। फायर ब्रिगेड और पुलिस ने आग बुझाई। लगभग 2 घंटे तक मालगाड़ी खड़ी रही। इसके बाद दूसरा इंजन लगाकर ट्रेन को लखनऊ की ओर रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि इंजन गर्म हो गया था जो खड़े होने के बाद ठंडा हो गया।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। कोयला लदी मालगाड़ी के इंजन से लपटें व धुआं निकलता देखकर चालक ने ट्रेन को भदैंया रेलवे स्टेशन पर रोक दी। रेलवे की सूचना पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई।
करीब दो घंटे तक मालगाड़ी मेन लाइन पर खड़ी रही। इस दौरान ट्रेनों को लूप लाइन से रवाना किया गया। बाद में इंजन के ठंडा होने के बाद दूसरा इंजन लगाकर कोयदा लदी ट्रेन को लखनऊ की ओर आगे के लिए रवाना किया गया है।
अचानक उठने लगा था धुआं
सुलतानपुर वाराणसी रेलवे रूट टर बृहस्पतिवार को सुबह 10 बजे वाराणसी की तरफ से कोयला लादकर आ रही मालगाड़ी के इंजन में अचानक लपटें निकलने लगी तथा आग लग गई।मालगाड़ी के इंजन से धुआं निकलते देख कर ट्रेन चालक ने भदैंया रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को रोक दिया। चालक ने स्टेशन अधीक्षक सुनील कुमार को इसकी सूचना दी, जिसके बाद स्टेशन अधीक्षक ने तुरन्त रेलवे कंट्रोल रूम को भी इसकी जानकारी दी।
स्टेशन अधीक्षक भदैंया की सूचना पर फायर ब्रिगेड व पुलिस भी सूचना मिलते ही भदैंया रेलवे स्टेशन पहुंच गए, जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद फायर सिलेंडर की मदद से इंजन में लगी आग को बुझाया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।