Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

नौ महीने बाद अचानक सुल्तानपुर के ASP का तबादला, अब अखंड प्रताप सिंह को मिली जिम्मेदारी

सुल्तानपुर में तैनात एएसपी अरुण चंद्र का नौ महीने बाद अचानक तबादला हो गया है। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय पद पर भेजा गया है। वहां तैनात रहे अखंड प्रताप सिंह को नया एएसपी बनाया गया है। चर्चा है कि बीते दिनों सर्राफ के यहां पड़ी डकैती के बाद अरुण चंद्र की गतिविधियां संतोषजनक नहीं थीं इस वजह से उन्हें हटा दिया गया।

By Satya Prakash Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 18 Sep 2024 03:26 PM (IST)
Hero Image
सुल्तानपुर में एएसपी अरुण चंद्र का तबादला - प्रतीकात्मक तस्वीर।

संवाद सूत्र, सुलतानपुर। नौ महीने के अल्प कार्यकाल के बाद मंगलवार को अचानक अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र का स्थानांतरण हो गया। उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक (चुनाव प्रकोष्ठ) मुख्यालय, पद पर भेजा गया है। वहां तैनात रहे अखंड प्रताप सिंह को नया एएसपी बनाया गया है। चर्चा है कि बीते दिनों सर्राफ के यहां पड़ी डकैती के बाद अरुण चंद की गतिविधियां सक्रिय नहीं थीं, इस वजह से उन्हें हटा दिया गया।

इसके पहले भी कई सनसनीखेज घटनाओं को लेकर वह कुछ खास नहीं कर सके थे। हालांकि, एसपी सोमेन बर्मा ने इससे इन्कार किया है। उन्होंने एएसपी के तबादले को रूटीन प्रक्रिया बताया है। अरुण चंद्र ने दिसंबर, 2023 में यहां पदभार ग्रहण किया था। चौक के ठठेरी बाजार में सराफा व्यवसायी भरत जी सोनी की दुकान में 28 अगस्त को दिन-दहाड़े हुई डकैती की गूंज शासन स्तर तक है।

इस दुस्साहसिक वारदात में पांच नकाबपोश बदमाशों ने असलहे के बल पर एक करोड़ 35 लाख रुपये के आभूषण व तीन लाख रुपये लूट लिए थे। पुलिस के अनुसार इसमें अज्ञात समेत 15 बदमाश शामिल रहे। इस मामले में अब तक छह बदमाश गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। मुख्य सरगना रायबरेली जिला न्यायालय में आत्मसमर्पण कर जेल चला गया था। एक बदमाश मंगेश यादव एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में मारा जा चुका है।

छह बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर

अभी अज्ञात समेत छह बदमाश पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। फिलहाल, लूटे गए सोने व चांदी के ज्यादातर आभूषण बरामद हो चुके हैं। इस कारण वर्तमान में पुलिस की कार्रवाई सुस्त है। अब तक इस मामले में घंटाघर चौकी प्रभारी समेत पांच सिपाहियों को निलंबित तथा नगर कोतवाल रहे अरुण कुमार द्विवेदी को लाइन हाजिर किया जा चुका है। अब शासन ने एएसपी को भी हटा दिया।

ये भी पढ़ें - 

Meerut to Baraut: मेरठ से बड़ौत जाने वालों को अब चुकाने होंगे 22 रुपये ज्यादा, जानिए वजह

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर