बैंक के सामने से चोरों ने उड़ा ली सरकारी बाइक, CCTV में कैद हुआ सबकुछ; पुलिस FIR तक सीमित
जयसिंहपुर में बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। बुधवार को सेमरी कस्बे में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने खड़ी सरकारी बाइक चोरों ने बैंक के सामने से उड़ा दी। इसके अलावा सेमरी बिरसिंहपुर मार्ग पर चोरमा में सड़क किनारे खड़ी दिनेश कुमार की बाइक भी उड़ा दी गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से जानकारी एकत्र की है और जल्द ही घटनाओं का राजफाश करने का दावा किया है।
संवाद सूत्र, जयसिंहपुर (सुलतानपुर)। बुधवार को सेमरी कस्बे में स्थित बैंक आफ बड़ौदा के सामने खड़ी सरकारी बाइक चोरों ने बैंक के सामने से उड़ा दी। बैंक मैनेजर राजकुमार ने जब पुलिस को सूचना दी तो पुलिस हरकत में आई।
इधर-उधर भागदौड़ के बाद बैंक के सामने लगे सीसी कैमरे की फुटेज को देखा तो एक युवक आराम से बाइक ले जाते हुए दिखा। इसके बाद सेमरी बिरसिंहपुर मार्ग पर चोरमा में सड़क किनारे खड़ी दिनेश कुमार की बाइक भी उड़ा दी गई। मामले में पुलिस एफआइआर तक सीमित है।
18 सितंबर को सोनूपारा गांव निवासी काशीराम यादव सेमरी मछली मंडी के सामने मोटरसाइकिल खड़ी कर मंडी चले गए। लौट कर आए तो मोटरसाइकिल गायब थी।
अगस्त में लहौटा निवासी उदयभान सिंह की मोटरसाइकिल उनके घर के पोर्च में खड़ी थी, चोरों ने उसे गायब कर दिया। कोतवाल अनिरुद्ध सिंह ने बताया की सीसी फुटेज से जानकारी एकत्र की जा रही है, जल्द ही घटनाओं का राजफाश कर दिया जाएगा।ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।