UP Crime: आजमगढ़ के लुटेरों ने सुलतानपुर में सराफा व्यापारी से की थी लूट, 14 दिन बाद वारदात का खुलासा
सुलतानपुर में सराफा व्यवसायी से हुई लूट का पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में शामिल तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूटे गए सोने-चांदी के आभूषण बरामद किए गए हैं। एक आरोपित फरार है जबकि दूसरा आजमगढ़ जेल में बंद है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा तथा एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने गुडवर्क की जानकारी दी।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। गोसाईंगंज में बीते दिनों सराफा व्यवसायी से हुई लूट का राजफाश करने का दावा पुलिस ने किया है। घटना में शामिल पांच में से तीन आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए हैं। उनके पास से लूटे गए कुल 3.75 किलोग्राम चांदी और 45 ग्राम सोने के आभूषण बरामद हुए हैं। घटना में शामिल एक आरोपित फरार है, जबकि एक मोबाइल छिनैती के आरोप में आजमगढ़ जेल में बंद है।
मंगलवार की शाम पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में एसपी सोमेन बर्मा तथा एएसपी अखंड प्रताप सिंह ने गुडवर्क की जानकारी दी। इस मौके पर पीड़ित व्यवसायी और व्यापार मंडल के नेता भी मौजूद रहे।
सराफा व्यवसायी से हुई थी लूट
गोसाईंगंज के भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी सराफा व्यवसायी हैं। वह छह नवंबर को सुदनापुर से दुकान बंद कर जैसे ही नहर की पटरी के पास पहुंचे, पीछे से आ रही कार ने उन्हें ठोकर मार दी। कार से उतरे एक बदमाश ने उनके सिर पर डंडे से प्रहार किया। अन्य ने आभूषण वाला बैग छीन लिया। इसके बाद सभी कूरेभार की ओर भाग निकले। पीड़ित ने 25 लाख रुपये के जेवर लूटे जाने का आरोप लगाया था।व्यापारी नेताओं के दबाव के बाद मामले में दूसरे दिन पुलिस ने लूट का केस दर्ज किया था। एसपी के अनुसार, लुटेरों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई थीं। इसी बीच मुखबिर की सूचना पर खरसोमा अंडरपास पर लूट में प्रयुक्त कार को पकड़ लिया गया। इस पर सवार बदमाशों की पहचान आजमगढ़ के निजामाबाद मुस्लिम पट्टी के मिर्जा अरबाज उर्फ डॉक्टर पुत्र मिर्जा अरशद व इसी गांव के शाकिब नाई पुत्र अब्दुल वफा तथा गोसाईंगंज के अजीजपुर गांव के तौसीफ के रूप में हुई।
इसे भी पढ़ें- दिल्ली 200 तो मुंबई की वेटिंग 300 सौ पार, तत्काल टिकट भी मिलना मुश्किल; इन ट्रेनों की इतनी है वेटिंग
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।