Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

आटो इलेक्ट्रानिक गेट लॉक खराब, कासन पर चल रहीं ट्रेनें

???? ????? ??????? ??? ???? ?? ??? ????? ?????? ?? ??? ??? ??? ????? ?? ??? ????? ?? ??? ?? ??? ??? ?? ???? ?????? ????? ?????? ??????? ???? ????? ?? ????? ?? ??? ?????? 69 ?? ?? ??? ??? ???? ??? ??? ??????? ?? ???? ???? ????? ?? ??? ??? ??? ??? ??????? ???? ?? ??? ????? ?? ??? ???

By JagranEdited By: Updated: Sat, 13 Oct 2018 10:49 PM (IST)
Hero Image
आटो इलेक्ट्रानिक गेट लॉक खराब, कासन पर चल रहीं ट्रेनें

संवादसूत्र, भदैंया (सुलतानपुर) : शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे सुलतानपुर-जफराबाद रेलखंड के पखरौली रेलवे स्टेशन की वाराणसी हाईवे की हनुमानगंज रेलवे क्रा¨सग गेट-69 बी का ऑटो लॉक सिस्टम खराब होने से ट्रेनें 24 घंटे से कासन पर चलाई जा रही हैं।

सुलतानपुर-जफराबाद रेल खंड के पखरौली रेलवे स्टेशन के पास वाराणसी हाईवे के हनुमानगंज बाजार के पास स्थित गेट संख्या 69 बी का आटो लाक सिस्टम शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे से खराब हो गया। इससे अप व डाउन दोनों रेलवे ट्रैक की मेनलाइन पर आटो सिग्नल प्रणाली भी प्रभावित हो ई। अब मैनुअल सिग्नल व कासन पर ट्रेनों को चलाया जा रहा है। करीब चौबीस घंटे बीत चुके हैं सभी मालगाड़ी एक्सप्रेस सुपरफास्ट व पैसेंजर ट्रेनों को धीमी गति से कासन पर चलाकर आगे रवाना किया जा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी गेट 69 पर तैनात कर्मी को हो रही है, जो गेट आटो लाक न होने से रेलवे गेट को बंद करने के बाद जंजीर व ताला लगाकर मैनुअली लाक करता है तथा ट्रेन गुजरने के बाद फिर उसे खोलकर तब गेट खोलने का काम कर रहा है। पखरौली रेलवे स्टेशन अधीक्षक आरएस भारती ने बताया कि गेट का आटो लाक खराब हुआ है। ट्रेनों को कासन लेकर चलाया जा रहा है।

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें