कोचिंग देखने गई छात्रा को मिली ऐसी खुशखबरी, मां ने स्टेशन पर ही मीठा कराया मुंह
सुल्तानपुर के जयसिंहपुर की अपर्णा सिंह ने 12वीं के रिजल्ट में यूपी टॉपर की लिस्ट में अपना स्थान बना लिया है। राज मांटेसरी इन्टर कॉलेज इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा अपर्णा सिंह को यह खुशखबरी तब मिली जब वे कोचिंग संस्थान देखने के लिए दिल्ली गई हुई थी। अपर्णा ने सुल्तानपुर में प्रथम व उत्तरप्रदेश 7वीं रैंक 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। सुल्तानपुर के जयसिंहपुर की अपर्णा सिंह ने 12वीं के रिजल्ट में यूपी टॉपर की लिस्ट में अपना स्थान बना लिया है। राज मांटेसरी इन्टर कॉलेज इंटरमीडिएट विज्ञान वर्ग की छात्रा अपर्णा सिंह को यह खुशखबरी तब मिली, जब वे कोचिंग संस्थान देखने के लिए दिल्ली गई हुई थी।
अपर्णा ने सुल्तानपुर में प्रथम व उत्तरप्रदेश 7वीं रैंक 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। पिता कृष्णदेव सिंह खेती करते हैं और बीज भंडार की दुकान चलाते हैं। माता माया सिंह गृहिणी हैं।
रिजल्ट जारी होने के बाद जब अपर्णा ने अपना रोल नंबर चेक किया तो उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। स्टेशन पर ही उनकी माता माया सिंह ने मुंह मीठा कराया।
अपर्णा का कहना है कि वह डॉक्टर बन कर लोगों और देश की सेवा करना चाहती हैं। उन्होंने इसका श्रेय विद्यालय के शिक्षकों, माता-पिता को दिया।
हाईस्कूल में 86.34 और इंटर मीडिएट में 81.98 प्रतिशत रहा जिले का परीक्षाफल
माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा में जिले के आठ छात्र छात्राएं टाॅप टेन की सूची में शामिल हैं। इनमें दो छात्र और छह छात्राएं हैं। छात्रों की तुलना में छात्राओं ने इस बार भी बाजी मारी है।जिले में हाईस्कूल का परीक्षाफल 86.34 और इंटरमीडिएट का 81.34 रहा। यहां हाईस्कूल में 43266 छात्र पंजीकृत थे। इनमें 40 हजार 927 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी थी। 35335 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। इंटरमीडिएट में 37664 छात्र पंजीकृत थे। 36878 छात्रों ने परीक्षा दी थी। 30232 छात्र छात्राएं परीक्षा परिणाम में सफल हुए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।