यूपी में पुलिसकर्मियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 12 थानों में पूरा होगा ये काम
Uttar Pradesh Police इस वर्ष पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्या दूर होगी। पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन तीन बहुमंजिला इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत कर दी जाएंगी। 12 थानों में हास्टल व बैरकों का निर्माण भी पूरा होगा। पुलिस कार्यालय के एक कमरे में चल रहे साइबर थाना को नया ठिकाना मिलेगा। सेमरी को नए थाना के रूप में मंजूरी मिलने की संभावना है।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। इस वर्ष पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्या दूर होगी। पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन तीन बहुमंजिला इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत कर दी जाएंगी। 12 थानों में हास्टल व बैरकों का निर्माण भी पूरा होगा। पुलिस कार्यालय के एक कमरे में चल रहे साइबर थाना को नया ठिकाना मिलेगा। सेमरी को नए थाना के रूप में मंजूरी मिलने की संभावना है।
पुलिस लाइंस परिसर में 756.93 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 150 पुरुषों के लिए भूतल के अतिरिक्त आठ मंजिल की बैरक 94 प्रतिशत तक बन चुकी है। इसी परिसर में 2333.40 लाख रुपये की लागत से भूतल के अतिरिक्त 12 मंजिल के 96 परिवार की क्षमता के दो हास्टल का निर्माण 99 प्रतिशत पूरा हाे चुका है। ये तीनों इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत की जाएंगी। वहीं, कोतवाली नगर व कादीपुर में 48 क्षमता के हास्टल/बैरक के लिए जमीन की तलाश जारी है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है।
सेमरी थाने को मिल सकती है स्वीकृति
सभी थानों में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो खाका बीते वर्ष खींचा गया था, उसे इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। दादूपुर में साइबर थाना के लिए 0.215 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। सेमरी को नए थाने के रूप में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। -सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षकथानों में बन रहे आवासीय समेत अन्य भवन, लागत व निर्माण पर एक नजर
स्थान भवन का प्रकार स्वीकृति धनराशि (लाख रुपये में) निर्माण कार्य (प्रतिशत में)
धनपतगंज आवासीय 03.93
--
56धनपतगंज अनावासीय 7860.01
--
58
बंधुआकला अनावासीय 377.62
--
66लंभुआ सीओ कार्यालय 75.89
--
70
लंभुआ सीओ आवास 55.97
--
- 90बल्दीराय सीओ कार्यालय 76.23
--
81
बल्दीराय सीओ आवास 76.23
--
90थानों में 32 क्षमता के हास्टल/बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण पर एक नजरस्थान स्वीकृति धनराशि (लाख रुपये में) निर्माण कार्य (प्रतिशत में)
गोसाईगंज 191.10
--
15अखंडनगर 191.65
--
15
धम्मौर 193.47
--
30को. देहात 193.25
--
10
कूरेभार 191.66
--
- 10हलियापुर 193.30
--
25
मोतिगरपुर 194.60
--
10करौंदीकला 192.05
--
शून्य
लंभुआ 233.12
--
10बल्दीराय 234.01
--
- 10
जयसिंहपुर 231.69
--
10चांदा 191.65
--
- 15
कुड़वार 190.12
--
शून्यदोस्तपुर 191.05
--
15
महिला थाना 199.62
--
शून्यइसे भी पढ़ें: भगवा रंग में रंगे नजर आए बॉलीवुड के सितारे, अमिताभ बच्चन-आलिया भट्ट और माधुरी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।