Move to Jagran APP

यूपी में पुलिसकर्मियों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, 12 थानों में पूरा होगा ये काम

Uttar Pradesh Police इस वर्ष पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्या दूर होगी। पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन तीन बहुमंजिला इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत कर दी जाएंगी। 12 थानों में हास्टल व बैरकों का निर्माण भी पूरा होगा। पुलिस कार्यालय के एक कमरे में चल रहे साइबर थाना को नया ठिकाना मिलेगा। सेमरी को नए थाना के रूप में मंजूरी मिलने की संभावना है।

By Ajay Kumar Singh Edited By: Abhishek Pandey Updated: Mon, 22 Jan 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
पुलिसकर्मियों को मिलेंगे आवास, साइबर थाना को मिलेगा नया ठिकाना
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। इस वर्ष पुलिसकर्मियों की आवासीय समस्या दूर होगी। पुलिस लाइंस में निर्माणाधीन तीन बहुमंजिला इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत कर दी जाएंगी। 12 थानों में हास्टल व बैरकों का निर्माण भी पूरा होगा। पुलिस कार्यालय के एक कमरे में चल रहे साइबर थाना को नया ठिकाना मिलेगा। सेमरी को नए थाना के रूप में मंजूरी मिलने की संभावना है।

पुलिस लाइंस परिसर में 756.93 लाख रुपये की लागत से निर्माणाधीन 150 पुरुषों के लिए भूतल के अतिरिक्त आठ मंजिल की बैरक 94 प्रतिशत तक बन चुकी है। इसी परिसर में 2333.40 लाख रुपये की लागत से भूतल के अतिरिक्त 12 मंजिल के 96 परिवार की क्षमता के दो हास्टल का निर्माण 99 प्रतिशत पूरा हाे चुका है। ये तीनों इमारतें जल्द ही विभाग को हस्तगत की जाएंगी। वहीं, कोतवाली नगर व कादीपुर में 48 क्षमता के हास्टल/बैरक के लिए जमीन की तलाश जारी है, जो जल्द पूरा होने की उम्मीद है।

सेमरी थाने को मिल सकती है स्वीकृति

सभी थानों में पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का जो खाका बीते वर्ष खींचा गया था, उसे इस वर्ष पूरा कर लिया जाएगा। दादूपुर में साइबर थाना के लिए 0.215 हेक्टेयर जमीन चिह्नित की गई है। सेमरी को नए थाने के रूप में स्वीकृति मिलने की उम्मीद है। -सोमेन बर्मा, पुलिस अधीक्षक

थानों में बन रहे आवासीय समेत अन्य भवन, लागत व निर्माण पर एक नजर

स्थान भवन का प्रकार स्वीकृति धनराशि (लाख रुपये में) निर्माण कार्य (प्रतिशत में)

धनपतगंज आवासीय 03.93 -- 56

धनपतगंज अनावासीय 7860.01 -- 58

बंधुआकला अनावासीय 377.62 -- 66

लंभुआ सीओ कार्यालय 75.89 -- 70

लंभुआ सीओ आवास 55.97 -- - 90

बल्दीराय सीओ कार्यालय 76.23 -- 81

बल्दीराय सीओ आवास 76.23 -- 90

थानों में 32 क्षमता के हास्टल/बैरक व विवेचना कक्ष के निर्माण पर एक नजर

स्थान स्वीकृति धनराशि (लाख रुपये में) निर्माण कार्य (प्रतिशत में)

गोसाईगंज 191.10 -- 15

अखंडनगर 191.65 -- 15

धम्मौर 193.47 -- 30

को. देहात 193.25 -- 10

कूरेभार 191.66 -- - 10

हलियापुर 193.30 -- 25

मोतिगरपुर 194.60 -- 10

करौंदीकला 192.05 -- शून्य

लंभुआ 233.12 -- 10

बल्दीराय 234.01 -- - 10

जयसिंहपुर 231.69 -- 10

चांदा 191.65 -- - 15

कुड़वार 190.12 -- शून्य

दोस्तपुर 191.05 -- 15

महिला थाना 199.62 -- शून्य

इसे भी पढ़ें: भगवा रंग में रंगे नजर आए बॉलीवुड के सितारे, अमिताभ बच्चन-आलिया भट्ट और माधुरी समेत कई हस्तियां रहीं मौजूद

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।