UPPCL उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में रजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से 33 केवीए स्वतंत्र लाइन गारवपुर उपकेंद्र तक दो करोड़ 62 लाख रुपये की लागत बिजली लाइन खींची जाएगी। अधिशासी अभियंता जगदीश पटेल ने बताया कि 33 केवीए की स्वतंत्र लाइन खींचे जाने की मंजूरी मिली है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। लाइन निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
सूर्य प्रताप सिंह, सुलतानपुर। रजवाड़े रामपुर उपकेंद्र से 33 केवीए स्वतंत्र लाइन गारवपुर उपकेंद्र तक दो करोड़ 62 लाख रुपये की लागत से खींची जाएगी। इसकी दूरी 14 किलोमीटर है। शासन ने बिजनेस प्लान के तहत इस लाइन के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। जल्द कार्य शुरू कराए जाने की उम्मीद है।
नई लाइन बन जाने से इलाके में आए दिन आ रही फाल्ट की समस्या से लोगों को राहत मिल सकेगी।
92 गांवों के लोग होंगे लाभांवित
इस स्वतंत्र लाइन के निर्माण के बाद ढेलहा, गारवपुर, पुरैना चंद्रभान, हरदासपुर, भौरियार, आनापुर भीखीपुर, अमरूपुर, समहुता खुर्द, बसुही, डड़ारी, शुकुल उमरी, फोनगार, दुवारी, धौरहरा, शोभीपुर, कोथरा कला, कोथरा खुर्द, बंधु का पुरवा, पांडेयपुर के लोगों को लाभ मिलेगा।
बसवरिया, आनापुर, सलिभापुर, पकड़ी कला, पकड़ी खुर्द, परशुरामपुर, भतेड़ा, दसवतपुर, नरहरपुर, कुबेरशाहपट्टी, मानापुर, लोखरिया पार, गलहिता, अमहा, रामलाल का पुरवा, महारानी पश्चिम, मदारडीह, रनापुर, गुलालपुर, रामनगर, इंदौली, सरपतहा, टटेरीपुर, सोनबरसा, सदरपुर, खदर का पुरवा समेत 92 गांवों के लोगों को आए दिन आ रही फाल्ट से छुटकारा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
रंग लाई विधायक की पैरवी
लंभुआ विधानसभा क्षेत्र में आए दिन आ रही फाल्ट से लोग आजिज आ चुके हैं। तातोमुरैनी, दमकढ़ा, राजाउमरी चौहान बस्ती, बेलौना पश्चिम आदि गांवों के लोगों ने विधायक सीताराम वर्मा से बिजली आपूर्ति में आ रही समस्या के निदान की मांग की थी। इस पर उन्होंने 14 किलोमीटर लंबी 33 केवीए लाइन को बिजनेस प्लान में शामिल कराकर मंजूरी दिलाई।
गारवपुर उपकेंद्र की बढ़ाई गई पांच एमवीए क्षमता
गारवपुर उपकेंद्र की पांच एमवीए (मेगा वोल्ट एंपियर) क्षमता बढ़ाई गई है। अब तक इसकी क्षमता 10 एमवीए की थी। हिन्दुस्तान इलेक्ट्रिक वर्क्स अयोध्या को इसका टेंडर मिला है। 10 दिन के अंदर इस उपकेंद्र पर क्षमता वृद्धि का कार्य पूरा हो जाएगा, तब लोगों को आपूर्ति में आने वाली बाधा से निजात मिल सकेगी।
33 केवीए लाइन को मिली है मंजूरी
अधिशासी अभियंता जगदीश पटेल ने बताया कि 33 केवीए की स्वतंत्र लाइन खींचे जाने की मंजूरी मिली है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद निर्माण शुरू हो जाएगा। लाइन निर्माण के बाद लोगों को राहत मिलेगी।
इसे भी पढ़ें: अयोध्या में रामलला की परिक्रमा के लिए बनेगा 790 मीटर लंबा कॉरिडोर, 14 फीट तक होगी चौड़ाईइसे भी पढ़ें: यूपी में लागू होगा नजूल संपत्ति कानून, विरोध को दरकिनार कर पारित कराया जाएगा संशोधित विधेयक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।