Uttar Pradesh News: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर आग का गोला बनी कार, गाय से टकराने के बाद धू-धूकर जली
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार की देर रात एक कार आग का गोला बन गई। वह धू-धूकर जल गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। करीब दस बजे कार नंबर यूपी 62 बी एल 4546 को चालक महफूज अहमद पुत्र सजरुद्दीन लेकर लखनऊ की ओर से जा रहे थे। कार में शानू बानो पत्नी महफूज अहमद तथा इनके पुत्र उमर व शहनाज निवासी शाहगंज जौनपुर बैठे थे।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek PandeyUpdated: Sun, 15 Oct 2023 08:46 AM (IST)
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिले में शनिवार की देर रात एक कार आग का गोला बन गई। वह धू-धूकर जल गई। गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई।
करीब दस बजे कार नंबर यूपी 62 बी एल 4546 को चालक महफूज अहमद पुत्र सजरुद्दीन लेकर लखनऊ की ओर से जा रहे थे। कार में शानू बानो पत्नी महफूज अहमद तथा इनके पुत्र उमर व शहनाज निवासी शाहगंज, जौनपुर बैठे थे।
गाय से टकराने के बाद कार में लगी आग
उपरोक्त कार जयसिंहपुर क्षेत्र में माइल स्टोन 136 पर गाय से टकरा गई। इससे उसमे आग लग गई। मौके पर यूपीडा की पेट्रोलिंग गाड़ी नंबर चार के जवान पहुंच गए।इसे भी पढ़ें: माफिया मुख्तार अंसारी और बेटे के खिलाफ ईडी की कार्रवाई, गाजीपुर और मऊ में 73 लाख की संपत्ति कुर्क
सहायक सुरक्षा अधिकारी राम जगत तिवारी भी पहुंच गए। क्रेन व पानी का टैंकर पहुंच गया। आग को बुझा लिया गया। किसी व्यक्ति के कोई चोट नहीं लगी है। आवागमन सुचारू रूप से जा रही है। राहत कार्य जारी है। कार में बैठे बच्चों के मामूली चोट लगी है, उनको सीएससी कूरेभार भेजा गया।