Move to Jagran APP

दिल्ली जा रही सद्भावना ऐक्सप्रेस से टकराई विक्की, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक; ट्रेन आती देख बाइक छोड़ भागा चालक, फिर पुलिस ने...

UP News लोगों को अक्सर रेलवे ट्रेक पर जल्दबाजी दिखाने से मना किया जाता है। फिर भी कुछ लोग मानते नहीं हैं। इससे दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है। पखरौली रेलवे क्रासिंग पर कुछ ऐसा ही हुआ। दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस से पखरौली रेलवे क्रासिंग पर मोपेड बाइक टकरा गई जिसके चलते ट्रेन को दस मिनट रोकना पड़ा।

By Jagran News Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 05 Jan 2024 12:07 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली जा रही सद्भावना ऐक्सप्रेस से टकराई विक्की, लगाने पड़े इमरजेंसी ब्रेक; ट्रेन आती देख बाइक छोड़ भागा चालक
संवाद सूत्र, भदैंया (सुल्तानपुर)। गुरुवार की देर शाम दिल्ली जा रही सद्भावना एक्सप्रेस से पखरौली रेलवे क्रासिंग पर मोपेड बाइक टकरा गई, जिसके चलते ट्रेन को दस मिनट रोकना पड़ा। बाइक को हटाकर ट्रेन को आगे रवाना किया गया। आरपीएफ मामले में मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच मे जुट गई है।

लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर हुआ हादसा

लखनऊ वाराणसी वाया सुल्तानपुर रेल खंड पर गुरुवार की देर शाम करीब छह बजे बाइक सवार युवक बंद रेलवे क्रासिग फर मोपेड बाइक लेकर पार हो रहा था। तभी दिल्ली जा रही सद्भावना ऐक्सप्रेस ट्रेन आ गयी। ट्रेन देखकर वह रेलवे ट्रैक पर ही बाइक छोड़कर भागने लगा।

वाराणसी से लखनऊ की तरफ जाते समय गुरुवार की देर शाम सद्भावना एक्सप्रेस से टकराई बिक्की ट्रैक पर आ गयी, जिसके बाद ट्रेन को इमरजेंसी ब्रेक से रोकना पड़ा। ट्रेन का आवागमन प्रभावित होने से इसकी जानकारी कंट्रोल रूम को दी गई।

रेलवे पुलिस ने बाइक चालक को किया गिरफ्तार

दिल्ली की तरफ जा रही सद्भावना एक्सप्रेस का संचालन प्रभावित होने के बाद बाइक हटाकर उसको जांच कर आगे रवाना किया गया। मामले की जांच मे आई आरपीएफ पुलिस ने बाइक चालक सादिक पुत्र किरकिरी निवासी लालगंज अझारा थाना लालगंज जिला प्रतापगढ़ को रेलवे पुलिस ने मामले मे गिरफ्तार किया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के पखरौली रेलवे क्रासिंग पर इस घटना से बडा हादसा होने से बचा है । आरपीएफ थाना अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि रेल संचालन बाधित करने की धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा। न्यायालय के आदेश पर की अग्रिम कार्रवाई की जाऐगी।

ये भी पढ़ें -

Uttarakhand के स्वास्थ्य मंत्री का वादा... सभी नर्सिंग अधिकारियों को 15 तक मिल जाएंगे नियुक्ति पत्र, जानें किस जिल का कब आएगा नंबर

अप्रशिक्षित कर्मचारी... सादे पानी का इस्तेमाल... इस तरह रुड़की में बनाई जा रही थी दवाएं, औषधि नियंत्रण विभाग ने लिए एक्शन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।