Move to Jagran APP

फ्लाइट से मायके आ रही थी महिला, एयरपोर्ट पर उतरी तो उसके साथ हो गया खेल… बैग लेने पहुंची तो उड़ गए होश

मुंबई से प्रयागराज आ रही अकासा की फ्लाइट में एक अजीबोगरीब घटना हुई। एयर कर्मी फ्लाइट में सवार महिला श्वेता शर्मा और उनके दो बच्चों का बैग फ्लाइट में रखना भूल गए जिससे महिला घंटों परेशान रही। सीसीटीवी फुटेज की जांच के बाद एयरकर्मियों ने अपनी गलती मानते हुए महिला को बुधवार की फ्लाइट से बैग लाकर देने की बात बताई है।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Tue, 12 Nov 2024 08:05 PM (IST)
Hero Image
महिला व बच्चों का बैग कल दूसरी फ्लाइट से आएगा।
संवाद सूत्र, सुलतानपुर। मुंबई से अपने मायके आ रही महिला व बेटे बेटी का बैग एयर कर्मियों ने फ्लाइट में रखना ही भूल गए, जिससे महिला फ्लाइट से प्रयागराज पहुंचने के बाद घंटों बैग के लिए परेशान रही। सीसीटीवी फुटेज की जांच मामले की पुष्टि के बाद अब महिला व बच्चों का बैग कल दूसरी फ्लाइट से आएगा।

यह है पूरा मामला

कोतवाली देहात के हनुमानगंज निवासी धीरेन्द्र प्रताप सिंह अपनी बेटी श्वेता का विवाह मुंबई के घाटकोपर में रहने वाले रवि शर्मा से किए हैं। श्वेता अपने मायके यूपी के हनुमानगंज आने को मंगलवार को आकाश एयरलाइंस से प्रयागराज के लिए बेटे व बेटी के साथ टिकट कराई थी।

मंगलवार को वह मुंबई से अकासा एयरलाइंस से 1:20 बजे अपने मायके के लिए हवाई जहाज से चली तथा शाम 4:20 बजे प्रयागराज पहुंच गई। प्रयागराज में श्वेता शर्मा, अपने बेटे अमरेन्द्र कुमार 8 और बेटी कृष्णवी शर्मा 6 के साथ आई तो उन तीनों के बैग ही नहीं मिल रहे थे। 

घंटों परेशान होने के बाद महिला ने इसकी ऑनलाइन शिकायत की तो एयर कर्मियों ने मुंबई एयरपोर्ट पर इसकी जांच कराई। जहां, सीसीटीवी में दिखा कि कर्मी जहाज में बैग रखना ही भूल गए थे। 

इसके बाद एयरकर्मियों ने अपनी गलती मानते हुए महिला को बुधवार की फ्लाइट से बैग लाकर देने की बात बताई है। महिला अब अपने बच्चों को लेकर प्रयागराज में परेशान है। कल तक रुक कर बैग लेकर घर वापस आएगी। 

एयरकर्मियों की लापरवाही से अब महिला अपने मायके एक दिन बाद पहुंचेगी तथा उसको दस हजार रुपये का अलग से नुकसान हो रहा है। वह दो छोटे बच्चों के साथ देर शाम तक एयरपोर्ट पर परेशान हुई। पिता धीरेन्द्र प्रताप उसको लेने प्रयागराज रवाना हुए हैं।

स्टेशन चेकिंग में हर दूसरे दिन पकड़े जाते हैं चार से पांच बेटिकट यात्री 

सुलतानपुर। रेलवे स्टेशन से विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट यात्रा करने वाले यात्रियों का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे यात्री रेलवे को प्रतिदिन हजारों रुपये का चूना लगा रहे हैं। 

टिकट परीक्षकों की टीम ने दो दिन सद्भावना ट्रेन में चलाए गए चेकिंग अभियान में 25 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा। टीम की ओर से पकड़े जाने के दौरान मांगने पर ऐसे यात्री टिकट नहीं दिखा सके। एक यात्री से साढ़े नौ सौ से लेकर एक हजार रुपये तक का जुर्माना वसूल किया गया है। 

रेलवे स्टेशन पर चलाए जा रहे चेकिंग में अभियान में हर दूसरे दिन चार से पांच बेटिकट पकड़े जाते हैं। सद्भावना एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों पर सोमवार से लेकर मंगलवार चलाए गए चेकिंग अभियान में विभिन्न शहरों का सफर कर रहे बेटिकट यात्री टिकट परीक्षक को देखते ही आगे पीछे होने लगे। अगले स्टेशन पर उतरकर वह दूसरे कोच में चले जाते हैं।

मुख्य टिकट निरीक्षक रईस अहमद ने बताया कि बेटिकट रहे यात्रियों से 31 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है। चेकिंग अभियान को गतिमान कर रेलवे विभाग के राजस्व को बढ़ाया जाएगा। चेकिंग का कार्य प्रतिदिन होता है। आगे भी चेकिंग अभियान जारी रहेगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।