CM Yogi Kanpur Roadshow: सीएम योगी का कानपुर में रोड शो, घरों-छतों से बरसे फूल; बंटोगे तो कटोगे का नारा भी गूंजा
कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में रोड शो किया। हेलीकॉप्टर से उतरकर राम बाग तिराहा से सीसामऊ तक रथ यात्रा निकाली गई। भीड़ ने फूल बरसाए भगवा ध्वज लहराए और बंटोगे तो कटोगे जैसे नारे गूंजे। सड़कें भगवामय दिखीं सेल्फी लेने की होड़ मची रही। मुख्यमंत्री ने हर वर्ग को साधते हुए एक रहेंगे तो सुरक्षित रहेंगे का संदेश दिया।
जागरण संवाददाता, कानपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कानपुर में रोड शो के लिए पहुंचे। आइटीआइ स्थित हेलीपैड पर उनका हेलीकाप्टर उतरा। राम बाग तिराहा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले। रथ पर सवार योगी पर लगातार लोग फूल बरसाते रहे।
घंटा भर के इस रोड शो में सीएम हर वर्ग को साध गए। बीच-बीच मे गाना मोदी-योगी...लहराए भगवा ध्वज। बरसे फूल, सेल्फी लेने की होड़। नृत्य करते लोग, झूमते लोग। मोदीके कटआउट। भगवा ध्वज लहराए। बंटोगे तो कटोगे का नारा भी गूंजता रहा। दंगाई सब साथ हुए, जातिवाद, परिवारवाद के चेहरे सब बेनकाब हुए। आएंगे फिर योगी जी....फिर से अइहैं योगी जी। जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ा, भीड़ बढ़ती गई।
सीएम योगी का सम्बोधन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सुरेश अवस्थी के समर्थन में जो उत्साह दिखाया, उसकी बधाई। 20 नंवबर को ध्यान रखना है कि बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। सेफ रहेंगे। सीएम योगी ने कहा कि दो बातें मत जाना भूल... राम मंदिर और कमल का फूल। आखिर में सीएम ने जय श्री राम कहकर संबोधन खत्म किया।बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर लहराए
हर गली में भी लोग आते रहे। मथुरा काशी व अयोध्या याद रहने की अपील की गई। बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर लहराए। फतवा से न फरमान से, देश चलेगा बाबा साहब के संविधान से। स्वागत है भई स्वागत है।पूरी बाजार बंद रही। रथ जैसे घर के सामने आता, ऊपर से फूल बरसते हैं। घरों से एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे के पोस्टर लहराए। फिर गाना बजा आ गए भगवाधारी...छतों से युवाओं में फोटो खींचने का क्रेज।
बजरिया राम बाग से पी रोड सड़क पर स्वागत को उमड़ा जन समूह।गली-गली और बस्ती-बस्ती... सुरेश अवस्थी... के नारे। झूलेलाल मंदिर से जुड़े सिख समाज उमड़ पड़ा। योगी पीरोड पर गोपाल टाकीज चौराहा पर हैं। अभी उन्हें संगीत टाकीज चौराहा तक जाएंगे। भगवा रंग में लोग रंगे दिखे।
ग़ांधी नगर में गलियों तक भीड़। जागरण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।