UP News: मोहर्रम जुलूस के दौरान हादसा- हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, दो झुलसे
उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक मोहर्रम जुलूस में अलम की राड हाईटेंशन लाइन से टकराने एक युवक की मौत हो गई वहीं दो अन्य झुलस गए। मृतक की पहचान मो. सैफ है जबकि झुलसे युवक रेहान और ईशान हैं। झुलसे युवकों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में मोहर्रम के जुलूस के दौरान एक हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, मोहर्रम जुलूस में अलम की राड हाईटेंशन लाइन से टकराने एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो अन्य झुलस गए।
जानकारी के मुताबिक, ग्वालटोली में मोहर्रम के जुलूस में बेनाझाबर की ओर से शामिल होने आ रहे लोगों के अलम (झंडा व लोहे की राॅड) की राड हाईटेंशन लाइन से टकरा गई।
इस घटना में एक व्यक्ति की करंट से मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए हैं। मृतक की पहचान मो. सैफ है, जबकि झुलसे युवक रेहान और ईशान हैं। झुलसे युवकों का इलाज उर्सला अस्पताल में चल रहा है।
खबर अपडेट की जा रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।