Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में औद्योगिक गलियारे के लिए खरीदी जाएगी 120 हेक्टेयर भूमि, कई किसानों को जारी किए गए रुपये

UP News एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए चिह्नित की गई भूमि में 90 प्रतिशत भूमि का बैनामा किसानों से प्रशासन करवा चुका है। लेकिन ढाई माह बीत जाने के बावजूद अभी तक तमाम किसानों को जमीन का पैसा नहीं मिला है। किसानों ने पैसा दिलाने की मांग की है। बताते चलें औद्योगिक गलियारे के लिए 120 हेक्टेयर भूमि की खरीद किसानों से होनी है।

By anil awasthi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Fri, 05 Apr 2024 01:11 PM (IST)
Hero Image
यूपी के इस जिले में औद्योगिक गलियारे के लिए खरीदी जाएगी 120 हेक्टेयर भूमि
संवाद सूत्र, बिछिया (उन्नाव)। सदर तहसील में सराय कटियान के पास गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे के लिए चिह्नित की गई भूमि में 90 प्रतिशत भूमि का बैनामा किसानों से प्रशासन करवा चुका है। लेकिन, ढाई माह बीत जाने के बावजूद अभी तक तमाम किसानों को जमीन का पैसा नहीं मिला है। किसानों ने पैसा दिलाने की मांग की है।

बताते चलें औद्योगिक गलियारे के लिए 120 हेक्टेयर भूमि की खरीद किसानों से होनी है। बैनामा होने के बावजूद खाते में पैसा अबतक नहीं आने से किसानों में आक्रोश है। लेखपाल संजय शुक्ला ने बताया कि करीब 86 हेक्टेयर भूमि की खरीद हो चुकी है, कुछ किसानों के भुगतान भी हुए हैं। अन्य किसानों को भी जल्द पैसा मिल जाएगा।

तीन डाक्टरों समेत चार का अप्रैल माह का वेतन रोका

नियमित टीकाकरण कार्यक्रम की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले टीकाकरण कार्यक्रम के तीन नोडल अधिकारी और एक स्वास्थ्य शिक्षा सूचना सूचना अधिकारी का सीएमओ ने अप्रैल माह का वेतन रोक स्पष्टीकरण मांगा है।

गुरुवार को सीएमओ डा. सत्यप्रकाश ने अपने कार्यालय में नियमित टीकाकरण की बैठक बुलाई थी। जिसमें सभी अस्पतालों के उन डाक्टरों जो कि नियमित टीकाकरण के नोडल अधिकारी हैं उन्हें और स्वास्थ्य शिक्षा सूचना अधिकारियों को बुलाया गया था।

बैठक में स्वास्थ्य शिक्षा सूचनाधिकारी नवाबगंज सुशील कुमार, फतेहपुर चौरासी सीएचसी के नोडल डा. मनोज कुमार, औरास के डा. सुमित और असोहा के नोडल अधिकारी डा. अरविंद अनुपस्थित रहे। जिस पर सीएमओ ने सभी को अप्रैल माह का वेतन रोक कर स्पष्टीकरण मांगा है।

इसे भी पढ़ें: क्या बीजेपी में शामिल होंगे सपा विधायक अतुल प्रधान? कयासों पर बोले- जिंदा है तो जिंदा नजर आना भी जरूरी है

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।