Move to Jagran APP

ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल

व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटने का वीडियो वायरल दंपती समेत तीन पर रिपोर्ट

By JagranEdited By: Updated: Sat, 02 Jul 2022 04:00 AM (IST)
ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल

ग्रामीण को पेड़ से बांधकर पीटने का आरोप, वीडियो वायरल

संवाद सहयोगी, पाटन (उन्नाव) : बिहार क्षेत्र के गांव मुड़ियन खेड़ा में ब्लैकमेल कर रुपये की मांग करने पर एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर पीटा गया। वीडियो वायरल होने से मामले ने तूल पकड़ा। पीड़ित के बेटे ने दंपती सहित तीन के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने एक को गिरफ्तार किया है। घटना 27 जून की है।

बारासगवर क्षेत्र के गांव मौहारी धानीखेड़ा निवासी अरविंद गौतम ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसके पिता रामपाल मुड़ियन खेड़ा स्थित प्लाट देखने गए थे। तभी वहां के निवासी नीरज ने उसके पिता को पेड़ में बांधकर पीटा। तहरीर पर मुड़ियन खेड़ा निवासी नीरज व उसकी पत्नी सविता व एक अज्ञात के विरुद्ध जान से मारने के प्रयास समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने नीरज को पकड़ कर जेल भेजा है। प्रभारी एसओ जय नारायण मिश्रा ने कहाकि जल्द ही अन्य भी गिरफ्तार किए जाएंगे। वहीं, आरोपित नीरज ने कहा कि रामपाल कहता था कि तुम्हारी पत्नी सविता ने किसी अन्य व्यक्ति से कोर्ट मैरिज कर ली है। उसके पास कोर्ट मैरिज के कागज हैं। अगर कागज लेने हैं तो 20 हजार रुपया दो। उसने पत्नी को यह बात बताई। सोमवार को रामपाल रुपये लेने उसके घर पहुंच गया तो पत्नी ने गुस्से में उसे पीटकर पेड़ से बांध दिया। फिर उसने पीआरवी को सूचना दी। पुलिस उसे चौकी ले गई। बाद में समझौता हो गया था। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया। पुलिस वीडियो की जांच करते हुए पीड़ित व आरोपितों से पूछताछ कर रही है।