Annu Tandon Net Worth: उन्नाव से सपा प्रत्याशी अन्नू टंडन की कितनी है संपत्ति? शपथ पत्र में किया खुलासा
Annu Tandon Net Worth सपा प्रत्याशी से प्रत्याशी पूर्व सांसद अन्नू टंडन द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए गए घोषणा पत्र में उनकी संपत्ति में करीब नौ करोड़ रुपये की कमी दिखाई गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में कुल चल अचल संपत्तियां 43.25 करोड़ रुपये घोषित की गई थी। जो 2024 के घोषणा पत्र में घटकर 34.16 हो गई हैं।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। (Lok Sabha Election 2024) सपा प्रत्याशी से प्रत्याशी पूर्व सांसद अन्नू टंडन द्वारा नामांकन पत्र के साथ दिए गए घोषणा पत्र में उनकी संपत्ति में करीब नौ करोड़ रुपये की कमी दिखाई गई है। 2019 के लोकसभा चुनाव में उनके द्वारा दिए गए शपथ पत्र में कुल चल अचल संपत्तियां 43.25 करोड़ रुपये घोषित की गई थी। जो 2024 के घोषणा पत्र में घटकर 34.16 हो गई हैं।
मंगलवार को दिए गए घोषणा पत्र के अनुसार उनपर 7.51 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं। इसके अलावा वो एक टैक्टर, 14.15 लाख की फोर्स मोटर और 3.50 लाख कीमत की कार की मालकिन हैं। 66 वषीय पूर्व सांसद अन्नू ने मुजाबिरनगर उन्नाव में निवास करती है और उनके पास में 8.98 करोड़ रुपये की चल और 25.17 करोड़ की अचल संपत्तियां है।
2.85 करोड़ रुपये का सोना है अन्नू टंडन के पास
2022-23 में दिए गए आयकर रिटर्न में उन्होंने अपनी सालाना आय 3.27 लाख रुपये दिखाई है। उनके पास घोषणा पत्र के अनुसार 2.85 करोड़ रुपये के सोना और 6.20 लाख रुपये कीमत के चांदी व जेवर हैं। आत्म रक्षा के लिए वो अपने पास एक लाख कीमत की पिस्टल रखती है। संपत्तियों के नाम पर शहर के मुजाबिरनगर, सिविल लाइन के अलावा मुंबई में चल अचल संपत्ति है। इसके अलावा नकद 19.04 लाख रुपये और बैंक खातों में 5.37 लाख रुपये जमा है।इसे भी पढ़ें: कन्नौज से अखिलेश के चुनाव लड़ने की अटकलें एक बार फिर तेज, कटेगा भतीजे का टिकट! खरीदे गए आठ नामांकन पत्र
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।