Unnao News: शुक्लागंज में 6.5 करोड़ की लागत से बनेगा एक और नया विद्युत सबस्टेशन, तलाशी जा रही जगह
शुक्लागंज में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से एक नया विद्युत सबस्टेशन बनने और बनेगा। नये विद्युत सबस्टेशन के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्रस्ताव इसी माह भेजा जा चुका है। यह जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि नए सब स्टेशन के निर्माण के लिए मरहला चौराहे से लेकर आजादमार्ग तक जगह देखी जा रही है।
संवाद सहयोगी, शुक्लागंज। शुक्लागंज में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से एक नया विद्युत सबस्टेशन बनने और बनेगा। नये विद्युत सबस्टेशन के लिए मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को प्रस्ताव इसी माह भेजा जा चुका है। यह जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद ने दी है।
उन्होंने बताया कि नए सब स्टेशन के निर्माण के लिए मरहला चौराहे से लेकर आजादमार्ग तक जगह देखी जा रही है। इस विद्युत सबस्टेशन में पांच-पांच एमवीए के दो ट्रांसफार्मर लगेंगे। जो फीडर नंबर एक व दो से जुड़े लगभग 20 मोहल्लों में विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था को निर्बाध रखेंगे। ट्रांसफार्मरों में ओवरलोडिंग कम होगी।
वहीं विद्युत फाल्टों पर भी अंकुश लगेगा। उन्होंने बताया कि नया विद्युत सब स्टेशन बनने से नगर के लोगों को अच्छी बिजली मिल सकेगी। प्रस्ताव भेजा जा चुका है। प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही नए विद्युत सब स्टेशन का कार्य प्रारंभ हो जाएगा। अगले वर्ष नया विद्युत सब स्टेशन तैयार हो जाएगा। इस नए विद्युत सब स्टेशन में सोनिक पावर हाउस से विद्युत आपूर्ति होगी।
10 एमवीए का लगेगा ट्रांसफार्मर, आज सुबह 10 से रात 12 बजे तक नहीं रहेगी बिजली
सरैया स्थित गंगाघाट टाउन विद्युत सब स्टेशन में 15 मई दिन बुधवार को 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगाए जाने का कार्य कराया जाएगा। जिसके चलते गंगाघाट टाउन व शक्तीनगर फीडर बंद रहेगा। इस फीडर से जुड़े गंगानगर, शक्तिनगर, सीताराम कालोनी, श्रीनगर, अवस्थी फार्म हाउस व रविदासनगर समेत अन्य कई मुहल्लों की बिजली बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर रात 12 बजे तक बंद रहेगी।
वहीं शुक्लागंज विद्युत सब स्टेशन में लगे बड़े बड़े ट्रांसफार्मरों की टेस्टिंग कराई जाएगी जिसकी वजह से फीडर नंबर दो, तीन, चार व पांच की बिजली यानी पूरे शुक्लागंज की बिजली सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बंद रहेगी। यह जानकारी विद्युत विभाग के एसडीओ राजेंद्र प्रसाद व जेई विष्णु शुक्ला ने दी है।
एसडीओ ने बताया कि गंगाघाट टाउन विद्युत सब स्टेशन में 10 एमवीए का ट्रांसफार्मर लगने में 12 घंटे का समय लगेगा। उसके बाद ट्रांसफार्मर को चार्ज किया जाएगा। उसके बाद गंगाघाट टाउन सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकेगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।