Unnao News: आज से 24 मार्च तक बंद रहेगा बदरका-अचलगज मार्ग, शुरू होगा चौड़ीकरण का कार्य; अब इस ओर से जाएंगे वाहन
बदरका-अचलगंज मार्ग का चौड़ीकरण 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस मार्ग पर 24 मार्च तक वाहनों का रूट डायवर्जन किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड शाखा इस मार्ग पर बीच में शेष रहे 400 मीटर हिस्से को चौड़ा करेगी। रूट डायवर्जन के दौरान सभी वाहन जो अचलगंज रायबरेली आदि स्थानो पर जाने के लिए गदनखेड़ा चौराहे से मुड़ेंगे।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। बदरका-अचलगंज मार्ग का चौड़ीकरण 10 मार्च से शुरू होने जा रहा है। जिसकी वजह से इस मार्ग पर 24 मार्च तक वाहनों का रूट डायवर्जन किया जा रहा है। लोक निर्माण विभाग की प्रांतीय खंड शाखा इस मार्ग पर बीच में शेष रहे 400 मीटर हिस्से को चौड़ा करेगी।
रूट डायवर्जन के दौरान सभी वाहन जो अचलगंज, रायबरेली आदि स्थानो पर जाने के लिए गदनखेड़ा चौराहे से मुड़ेंगे। वहीं रायबरेली की ओर से आने वाले सभी वाहन गदन खेड़ा चौराहे से निकलकर कानपुर-लखनऊ नेशनल हाइवे पर आएंगे।
प्रांतीय खंड के अधिशाषी अभियंता हरदयाल अहरिवार ने यह सूचना दी है। बताया कि मंधना-गंगाबैराज-शुक्लागंज-पुरवा- मोहनलालगंज मार्ग (राज्यमार्ग सं0-173) के बदरका आबादी भाग में 400 मीटर सीसी मार्ग का चौड़ीकरण दस मार्च से शुरू किया जाएगा। जो 24 मार्च तक चलेगा। इस दौरान मार्ग का यातायात डायवर्ट रहेगा। आजाद चौराहा से बदरका होकर लोहचा मोड़ तथा लोहचा मोड़ से बदरका होते हुए आजाद चौराहा की ओर आने-जाने वाले वाहन सीधे गदन खेड़ा से होकर गुजरेंगे।
मंधना-गंगा बैराज-शुक्लागंज से होते हुए पुरवा-मोहनलाल गंज राज्यमार्ग के बीच में शहीदे आजम चंद्रशेखर तिवारी आजाद की स्थली बदरका भी है। यह मार्ग जहां पूरी तरह चौड़ीकरण कार्य से संतृप्त हो चुका है। वहीं बीच में बदरका गांव के अंदर 400 मीटर सड़क ऐसी है जो आज भी गलियारे की शक्ल में महज 3.5 मीटर ही चौड़ी है।शासन संबंधित सड़क के चौड़ीकरण के लिए जरूरी 5.47 करोड़ रुपये का बजट अवमुक्त कर दिया है। जिसकी पहली किस्त के रूप में दो करोड़ इकहत्तर लाख चौरान्नबे हजार रुपये विभाग को दे दिए हैं। जिसके बाद विभाग ने चौड़ीकरण का काम शुरू करवाने की तारीख तय कर दी है।