ग्राम पंचायतों को डिजिटल बनाने की मुहिम शुरू, ब्रॉडबैंड इंटरनेट से जुड़ेंगी UP की 1037 ग्राम पंचायतें
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने उन्नाव के हसनगंज तहसील में FTTH (फाइबर टू द होम) कनेक्शन की शुरुआत की। इस कवायद से जिले की सभी 1037 ग्राम पंचायतों को जोड़ा जाएगा। FTTH एक प्रकार की ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन तकनीक है जो डेटा संचारित करने के लिए फाइबर-ऑप्टिक केबल का उपयोग करती है। इससे ग्रामीण क्षेत्रों में भी हाई-स्पीड इंटरनेट की सुविधा मिलेगी।
हसनगंज की सभी 82 ग्राम पंचायतों में पहले शुरुआत
यह भी पढ़ें- पीएम आवास प्लस योजना में नया फरमान, संविदा कर्मी नहीं करेंगे लाभार्थियों का सर्वे; जानें किस कारण लिया गया फैसला
टैबलेट की स्क्रीन पर वीडियो के माध्यम से पढ़कर बच्चों में उत्साह दिखाई दिया। डिजिटल मैन ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि एफटीटीएच कनेक्शन प्रदेश के सभी जिलों में किए जा रहे हैं।
हर जिले में अलग अलग लोग कर रहे हैं। हमको उन्नाव जिला मिला है। हसनगंज प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय सहित आंगनबाड़ी केंद्र में कनेक्शन किया है। खंड शिक्षा अधिकारी मुनेंद्र कुमार ने बताया कि विद्यालयों में इंटरनेट लगने से स्मार्ट क्लासेस का संचालन अच्छे से होगा। जिससे शिक्षा पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। नई नई चीजें बच्चों को इंटरनेट माध्यमों से दिखाई जा सकेंगी।
ओमप्रकाश ने बताया कि प्राइमरी विद्यालय में कनेक्शन शुरू करने में विशेष सहयोग यूएसएफई नयी दिल्ली के वीपी सिंह, डीजीएम भारत नेट के शैलेंद्र सिंह और बीएसएनएल उन्नाव का रहा है।
यह भी पढ़ें- कहीं आप भी तो नहीं लगा रहे गलत हेलमेट? बढ़ रहा सर्वाइकल स्पांडिलाइटिस; गर्दन टूटने का भी मुख्य कारण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।