Move to Jagran APP

Unnao News: एक्सप्रेसवे पर खराब खड़ी बस में भिड़ी कार, इस गलती ने दो को सुलाया मौत की नींद; तीन महिलाएं घायल

Unnao Accident News एक्सप्रेसवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस में कार पीछे से भिड़ गई। हादसे में कार चला रहे डाक्टर व दोस्त की मौत हो गई। दोस्त की मां व बहन समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। डाक्टर को झपकी लगने से कार बस में टकराने की बात सामने आई है।

By Jagran News Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 22 May 2024 09:47 AM (IST)
Hero Image
Unnao News: एक्सप्रेसवे पर खराब खड़ी बस में भिड़ी कार, इस गलती ने दो को सुलाई मौत की नींद
जागरण संवाददाता, उन्नाव। एक्सप्रेसवे पर खराब खड़ी रोडवेज बस में कार पीछे से भिड़ गई। हादसे में कार चला रहे डाक्टर व दोस्त की मौत हो गई। दोस्त की मां व बहन समेत तीन महिलाएं घायल हो गईं। तीनों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया है। डाक्टर को झपकी लगने से कार बस में टकराने की बात सामने आई है।

लखनऊ के दुर्गागंज क्षेत्र के सिकरोहरी काकोरी निवासी 42 वर्षीय लुकमान पुत्र आसिद अली अपने दोस्त तिरवा कन्नौज निवासी चिकित्सक मारुफ के साथ अपनी 60 वर्षीय बीमार मां मेहरजहां को दिल्ली से दिखाकर लौट रहे थे। कार में लुकमान की 30 वर्षीय बहन रूही व पारिवारिक महिला 35 वर्षीय शबीना पत्नी लईक भी थी।

बुधवार तड़के करीब पांच बजे लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर औरास क्षेत्र के मैनीभावाखेड़ा गांव के पास कार चला रहे मारुफ को झपकी लग गई। इससे कार अनियंत्रित हो सड़क के किनारे खराब खड़ी रोडवेज बस में पीछे से टकरा गयी। हादसे में डाक्टर मारुफ व बगल की सीट मे बैठे लुकमान सहित तीनों महिलाएं गंभीर रूप घायल हो गयीं।

यूपीडा की रेसक्यू टीम ने सभी को कार से बाहर निकालकर सीएचसी औरास पहुंचाया। डाक्टर ने लुकमान व मारुफ को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिलाओं को केजीएमयू रेफर किया गया है। थाना प्रभारी रेखा सिंह ने बताया कि स्वजन को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। हादसे के बाद जाम की स्थिति देख क्षतिग्रस्त कार व बस को हटवाकर आवागमन शुरू कराया गया। डाक्टर मारुफ लखनऊ के दुबग्गा में अपना निजी अस्पताल चलाते थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।