UP Flood: गंगा के जलस्तर में लगातार बढ़ोतरी, कटरी के इलाकों में मची खलबली; पलायन की तैयारी में कई घरों के लोग
बीते 24 घंटे में गंगा के जलस्तर में 10 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। बीते 24 घंटे में गंगा का जलस्तर बढ़कर 112.010 मीटर तक पहुंच गया है। खतरे के निशान की ओर बढ़ रही गंगा के जलस्तर को देखकर तटवर्ती इलाके के लोगों में खलबली मच गई है। कई घरों के लोग पलायन की तैयारी में हैं। एसडीएम ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में गंगा नदी 10 सेंटीमीटर बढ़कर 112.010 मीटर पर पहंच गई है। खतरे के निशान की तरफ बढ़ रही गंगा के जलस्तर को देखकर तटवर्ती इलाकों में बसे लोगों में खलबली मच गई है। तमाम लोग घरों से पलायन की तैयारी में हैं।
फतेहपुर चौरासी क्षेत्र में एसडीएम बांगरमऊ और गंगाघाट में एसडीएम सदर ने प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करते हुए लोगों को राहत सामग्री के रूप में राशन का वितरण किया। वहीं बस्ती के अंदर पानी पहुंचने से कई परिवारों की चिंता बढ़ गई है। तमाम लोगों ने घरों की छतों पर अपनी गृहस्थी रख ली है।
शुक्लागंज में मंगलवार को सुबह आठ बजे गंगा नदी चेतावनी बिंदु 112 मीटर पर पहुंचने के साथ ही खतरे के निशान 113 मीटर की तरफ बढ़ने लगी। पूर्वांह्न 11 बजे जलस्तर चेतावनी बिंदु को पार करते हुए 112.010 मीटर पहुंच गया, जो शाम पांच बजे तक स्थिर रहा। इससे पहले सोमवार शाम पांच बजे जलस्तर 111.910 मीटर दर्ज किया गया था। जलस्तर बढ़ने से तटवर्ती मुहल्लों में रहने वाले लोगों की नींद उड़ गई है।
एसडीएम सदर ने लिया स्थिति का जायजा
एसडीएम सदर हिमांशु गुप्ता, तहसीलदार अविनाश चौधरी, नायब तहसीलदार पूर्णिया तिवारी के साथ बाढ़ चौकी पहुंचे और कर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद पश्चिमी गंगाघाट के मोहम्मद नगर और गोताखोर मुहल्ले में पानी से घिरे मकानों को देखते हुए 20 परिवारों को राशन सामग्री की किट वितरित की। यहां करीब 50 घर बाढ़ के पानी से घिरे हैं। जो नाव के सहारे आवागमन कर रहे हैं। राहत के लिए प्रशासन ने लगभग 10 नाव लगाई हैं। गोताखोर व चंपापुरवा कटरी में कई दिनों से कटान जारी है।वहीं, दूसरी ओर गंगा का जलस्तर बढ़ने से गंगा किनारे बसे चंपापुरवा, मनोहरनगर, सीताराम कालोनी, बालूघाट, शक्तिनगर, इंदिरानगर, बहादुर बगिया, रविदासनगर आदि मुहल्लों के लोगों में खलबली मची है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।