SP की 371 दिनों की पारी में ऑपरेशन लंगड़ा का शिकार हुए 42 अपराधी, जुल्म न करने की खाई कसम
उन्नाव के एसपी दीपक भूकर जिन्होंने 13 सितंबर 2024 को कमान संभाली अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए जाने गए। उनके कार्यकाल में 33 मुठभेड़ों में 42 अपराधी घायल हुए। भू माफिया पर कार्रवाई और गैंगस्टर एक्ट के तहत संपत्ति जब्ती भी की गई। अपराधियों में खौफ था और अपराध ग्राफ गिरा। अब उनका तबादला प्रतापगढ़ हो गया है।

जागरण संवाददाता, उन्नाव। 13 सितंबर 2024 को जिले की कमान संभालने के साथ ही एसपी दीपक भूकर ने बांगरमऊ क्षेत्र के गांव पंचूपुरवा में सरेशाम लूट करने वाले दो बदमाशों को हाफ एनकाउंटर में लंगड़ा कर दिया। एसपी ने अपनी पहली ही कार्रवाई से अपराधियों के प्रति अपने तेवर स्पष्ट कर दिए। इसके बाद उनकी टीम और अपराधियों को भी समझने में देर नहीं लगी।
जहां एक तरफ अपराधी जिला छोड़ने या फिर अपराध छोड़ जेल की राह पड़ने लगे वहीं, दूसरी तरफ उनके नेतृत्व में टीम ने 371 दिनों में कानून से खेलने वालों के साथ 33 मुठभेड़ के बीच 42 अपराधियों को ऑपरेशन लंगड़ा के दायरे में लिया। जिससे जेल में लंगड़ों सेल तैयार हो गई।
गुरुवार को शासन ने एसपी दीपक भूकर का तबादला प्रतापगढ़ कर दिया। वैसे उनके स्थानांतरण की अटकलें काफी समय से चल रही थी, लेकिन जिले कानून व्यवस्था को लेकर बनाए गए माहौल के चलते एसपी भूकर लोगों के बीच लगातार चर्चा में बने हुए थे।
अपराधियों के प्रति सख्त रवैये का ही परिणाम रहा कि उन्होंने तमाम अपराधी पुलिस से बचने के लिए न्यायालय में समर्पण करते नजर आए। इस बीच उनके द्वारा भू माफिया के खिलाफ की गई कार्रवाई खासी चर्चा का विषय रही।
लगभग एक वर्ष के कार्यकाल में 43 पर गैंग्सटर की कार्रवाई की गई। वहीं 169 गैंग्सटर की संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की। 272 पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
जिसमें 82 को जिला बदर व 74 अपराधियों की हिस्ट्रीशीटर खुलवा दी गई। जिसमें गोली लगने से 42 अपराधी घायल हुए और 61 अपराधी जेल भेजे जा चुके है। अपराध पर सख्त कार्रवाई का नतीजा है कि जिले में अपराध का ग्राफ गिरा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।