Unnao Crime News: पूर्व फौजी की हत्या का खुलासा, भरोसेमंद मैनेजर ने भाई-भतीजों के साथ मिलकर शराब में मिलाकर दिया था जहर
लखनऊ के सरोजिनी नगर कृष्णलोक कालोनी निवासी पूर्व फौजी शिवमिलन का शव मिला था। पूर्व फौजी मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का रहने वाला था। घटना को हत्या मानकर जांच कर रही पुलिस ने 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी। हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही भरोसेमंद मैनेजर हरिराम ने रुपयों के लेनदेन में अपने भाई व भतीजों के साथ मिलकर की थी।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेसवे में मिट्टी भरान का काम करा रहे पूर्व फौजी शिवमिलन सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि उसके ही भरोसेमंद मैनेजर हरिराम ने रुपयों के लेनदेन में अपने भाई व भतीजों के साथ मिलकर की थी। मैनेजर हरिराम के गुनाह स्वीकार करने के बाद पुलिस ने दिवंगत की बेटी रूबी सिंह की तहरीर पर हरिराम समेत तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की है।
लखनऊ के सरोजिनी नगर कृष्णलोक कालोनी निवासी पूर्व फौजी शिवमिलन का शव चार दिन पहले दही क्षेत्र में दरोगाखेड़ा के निकट गौरा नहर पुल के नीचे मिला था। पूर्व फौजी मूल रूप से प्रयागराज के हंडिया क्षेत्र का रहने वाला था।
कंपनी के मैनेजर से की पूछताछ
घटना को हत्या मानकर जांच कर रही पुलिस ने संदेह के आधार पर 40 से अधिक लोगों से पूछताछ की थी। एक प्रधान को भी पूछताछ के लिए लाया गया था। शिवमिलन की कंपनी का मैनेजर राजस्थान जिला के बालुदी थाना जम्बा निवासी हरिराम सिंह भी शक के दायरे में आ गया। दो दिन से पुलिस लगातार उससे पूछताछ कर रही थी।शराब में जहर मिलाकर पिला दिया
पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में हरिराम टूट गया। पुलिस को बताया कि शिवमिलन ने व्यापार के सिलसिले में उससे लाखों रुपये लिए थे। लगातार रुपयों की मांग करने पर एक स्कार्पियो कार किस्त पर खरीद कर दे दी थी। रुपये देने के लिए लगातार टालमटोल कर रहा था।योजना के तहत भाई व भतीजे समेत तीन के साथ मिलकर शराब में जहर मिलाकर पिला दिया। हत्या में शामिल अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि शीघ्र राजफाश किया जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।