Move to Jagran APP

पिटाई में सिर पर आई चोट से गई फैसल की जान

जागरण संवाददाता उन्नाव पुलिस हिरासत में हुई सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम

By JagranEdited By: Updated: Sun, 23 May 2021 12:00 AM (IST)
Hero Image
पिटाई में सिर पर आई चोट से गई फैसल की जान

जागरण संवाददाता, उन्नाव : पुलिस हिरासत में हुई सब्जी विक्रेता की मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने सनसनी बढ़ा दी। युवक की मौत बेरहमी से पीटे जाने के दौरान दाहिने कान के ऊपर सिर पर आई गंभीर चोट के कारण हुई। युवक की पीठ पर चोट के 13 और निशान भी मिले हैं। जो लाठी या डंडे से पीटे जाने से आने की आशंका जताई गई है। कल तक युवक की पिटाई किये जाने से पल्ला झाड़ रही पुलिस रिपोर्ट आने के बाद कठघरे में नजर आ रही है। हालांकि एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर पहले ही दो सिपाहियों और एक होमगार्ड के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इसके बाद भी बांगरमऊ में पोस्टमार्टम रिपोर्ट की चर्चा तेजी के साथ फैलने के बाद तनाव की स्थिति बनी है। शुक्रवार दोपहर बांगरमऊ के मोहल्ला भटपुरी निवासी इस्लाम के 18 वर्षीय पुत्र फैसल को दोपहर करीब दो बजे पुलिस उस वक्त मारपीट कर अपने साथ उठा ले गई थी जब वह कोरोना क‌र्फ्यू के दौरान अपने घर के बाहर सब्जी की दुकान लगाये था। इसी के कुछ समय बाद उसकी हालत बिगड़ी और फैसल की पुलिस हिरासत में मौत हो गई। युवक के भाई सुफियान व सलमान ने कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक की मौजूदगी में दो सिपाहियों और एक होमगार्ड पर पीट पीट कर हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इधर घटना के बाद एसपी ने एक सिपाही विजय चौधरी को निलंबित कर दिया था जबकि होमगार्ड सत्यप्रकाश की सेवा समाप्त कर दी थी। रात में मुकदमा दर्ज होने के बाद करीब 11 बजे स्वजन ने पुलिस को मृतक का शव उठाने दिया। मौके की नजाकत को देखते हुए डीएम रविद्र कुमार ने रात में ही दो डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराने के आदेश दिये। रात करीब साढ़े तीन बजे जिला महिला अस्पताल के डॉ. अरविद कुमार आनंद और पुरुष अस्पताल के डॉ. कौशलेंद्र ने वीडियोग्राफी के बीच शव का पोस्टमार्टम किया। सुबह करीब पांच बजे पुलिस शव लेकर बांगरमऊ पहुंची और स्वजन के सिपुर्द कर दिया। जहां पूर्वाह्न करीब 11 बजे स्टेशन के निकट स्थित कब्रिस्तान में शव को सिपुर्दे खाक कर दिया गया। इधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार फैसल के दाहिने कान के ऊपर सिर पर आई गंभीर चोट से उसकी मौत हुई। वहीं उसकी पीठ पर 13 चोट के निशान पाये गये हैं। रिपोर्ट में यह निशान लाठी डंडे से पीटे जाने की आशंका जताई गई है। फैसल की पोस्टमार्टम रिपोर्ट दोपहर इंटरनेट मीडिया पर वायरल होते ही बांगरमऊ में एक बार फिर सनसनी बढ़ गई। पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी। पूरे समय एसडीएम दिनेश कुमार सिंह, एएसपी शशि शेखर सिंह, सीओ आशुतोष कुमार पूरे दिन बांगरमऊ में ही डेरा जमाये रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।