लखनऊ से कानपुर जा रही AC Bus में लगी आग, मची खलबली; बस में सवार थे 32 लोग
लखनऊ से कानपुर सवारियां लेकर जा रही किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक व परिचालक की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टल गया। सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने टीम के साथ आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी बस जल कर खाक हो चुकी थी ।
संवाद सूत्र, अचलगंज (उन्नाव)। लखनऊ से कानपुर सवारियां लेकर जा रही किदवई नगर डिपो की वातानुकूलित रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। चालक व परिचालक की सूझबूझ ने बड़ा हादसा टल गया। सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने टीम के साथ आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक पूरी बस जल कर खाक हो चुकी थी। आग इंजन की गर्मी से सीट के नीचे का फोम जलने से होना बताया गया है।
शुक्रवार दोपहर लखनऊ से आ रही कानपुर किदवई नगर डिपो की एसी बस राजमार्ग पर गहिरा गांव के निकट यूपीएसआइडीसी गेट के सामने अचानक आग की लपटों से घिर गई। धुआं के साथ आग की लपटें उठने लगी। बस में बैठे यात्री घबराकर शोर मचाने लगे। चालक राज किशोर ने बस को किनारे लगाया और सभी सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाल दिया।
बस में थीं 32 सवारियां
अचलगंज थाना प्रभारी संजीव कुमार ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी, बदरका चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। परिचालक अभिषेक शर्मा के अनुसार बस पर घटना के समय 32 सवारियां थी, जिन्हें सुरक्षित निकाल कर दूसरी बस में बैठा कर गंतव्य को रवाना किया गया।चालक राज किशोर ने बताया कि 10 दिन से तकनीकी खराबी के चलते बस लखनऊ डिपो में ही खड़ी थी। ठीक हो जाने के बाद शुक्रवार सुबह उसे लेकर लखनऊ से कानपुर जा रही थी। मुख्य अग्निशमन अधिकारी अनूप सिंह ने बताया कि इंजन की गर्मी से आग सीट के फोम तक पहुंच गई। जिससे यह हादसा हुआ है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।