Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम, पूजा पंडालों की कैमरे से होगी निगरानी
उन्नाव में गणेश चतुर्थी के मद्देनजर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। 27 अगस्त से शुरू होने वाले गणेश चतुर्थी के लिए पंडालों की सूची बनाई जा रही है और हाईटेंशन तारों से दूर पंडाल लगाने के निर्देश दिए गए हैं। बड़े पंडालों पर दमकल की तैनाती होगी सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और पुलिस गश्त कर रही है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। गणेश चतुर्थी को लेकर जिले में जगह-जगह पूजा पंडाल लगाए जाते हैं। देर रात तक भजन कीर्तन होने से महिलाएं पैदल घर को जाती है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है।
बता दें कि 27 अगस्त से गणेश चतुर्थी होगी। एसपी के निर्देश पर सभी थानों की पुलिस ने अपने क्षेत्र में होने वाले पूजा पंडालों को सूचीबद्ध करना शुरू किया है।
एसपी दीपक भूकर ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि जहां भी हाईटेंशन लाइन के तार निकले हों, वहां पंडाल न लगाए जाएं। सभी थाना प्रभारी मौके पर जाकर स्थिति को देखेंगे। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के तहत बड़े पूजा पंडालों के बाहर दमकल को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।
पंडाल सजाने वालों से अपील कर मेन गेट व अंदर कैमरे लगवाने को कहा जाए। पंडाल के आसपास किसी दुकान, पेट्रोल पंप या उस रास्ते पर अन्य जगहों पर लगे कैमरों को भी चेक कर लिया जाए। यदि कैमरे खराब हो तो उन्हें सही कराने की अपील की जाए।
एसपी ने बताया कि गणेश चतुर्थी को लेकर अभी से सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींचा जा रहा है। जिससे किसी तरह की अव्यवस्था का सामाना न करना पड़े। सभी थाना प्रभारियों को पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के साथ निगरानी के भी निर्देश दिए गए हैं।
सीओ हसनगंज अरविंद चौरसिया ने सोमवार रात पुलिस बल के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के लोगों से गणेश चतुर्थी पर लगने वाले पूजा पंडालों की जानकारी ली। कहा कि किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें।
यदि कोई ऐसा करता है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। क्षेत्र के दुकानों और पेट्रोल पंप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया और उनकी कार्यक्षमता का जायजा लिया। लोगों से गणेश चतुर्थी पर शांति और सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में मदद की अपील की।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।