घर में सो रही लड़की को जहरीले कीड़े ने काटा, झाड़-फूंक के चक्कर में चली गई जान
उन्नाव के मवई गांव में जगदीश की 20 वर्षीय बेटी ज्योति की जहरीले कीड़े के काटने से मौत हो गई। वह घर में सो रही थी जब कीड़ा छत से गिरा और उसे काट लिया। परिजन उसे झाड़फूंक के लिए बाबा के पास ले गए जिससे उसकी हालत और बिगड़ गई। अस्पताल ले जाने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

संवाद सूत्र, उन्नाव । गांव मवई निवासी जगदीश की 20 वर्षीय बेटी ज्योति शनिवार रात रोज की तरह खाना खाने के बाद घर में बनी कच्ची कोठरी में सो रही थी। सुबह कच्ची छत के मलबे के साथ एक जहरीला कीड़ा उसके ऊपर गिर गया।
जबतक वह कुछ समझ पाती तब तक कीड़े ने उसके दाहिने हाथ की कलाई के पास काट लिया। कीड़ा काटने की जानकारी पर घबराएं स्वजन उसे लेकर झाड़फूंक लिए एक बाबा के पास ले गए। जहां झाड़फूंक के चक्कर में युवती की हालत और गंभीर हो गई।
यह देख स्वजन उसे अस्पताल ले जाने की तैयारी कर रहे थे, तभी उसकी मौत हो गई। दिवंगत की मां शांति देवी, भाई करन व रोहित, छोटी बहन कीर्ती का रो-रो कर बुरा हाल रहा। एसओ कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।