Move to Jagran APP

उन्नाव के लोगों के लिए खुशखबरी, इस जगह बनेगा ब्रिज; 31 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन का भी होगा कायाकल्प

पुराने गंगापुल रेलवे क्रासिंग के पास रोड अंडर ब्रिज बनाए जाने के लिए एसडीएम व सीओ सिटी ने शनिवार दोपहर रेलवे अधिकारियों के साथ क्रासिंग के पास स्थलीय निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 31 करोड़ से गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जाना है। वहीं इसके अतिरिक्त गंगापुल रेलवे क्रासिंग के पास साथ रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाना है।

By anil awasthi Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 26 May 2024 03:55 PM (IST)
Hero Image
रोड अंडर ब्रिज को लेकर एसडीएम व सीओ समेत रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण

संवाद सहयोगी, शुक्लागंज। पुराने गंगापुल रेलवे क्रासिंग के पास रोड अंडर ब्रिज बनाए जाने के लिए एसडीएम व सीओ सिटी ने शनिवार दोपहर रेलवे अधिकारियों के साथ क्रासिंग के पास स्थलीय निरीक्षण किया। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 31 करोड़ से गंगाघाट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प कराया जाना है।

वहीं इसके अतिरिक्त गंगापुल रेलवे क्रासिंग के पास साथ रोड अंडर ब्रिज का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए राजस्व विभाग से एनओसी के लिए कवायद शुरू हो गई है। जिसके चलते एसडीएम प्रज्ञा पान्डेय व सीओ सिटी सोनम सिंह समेत रेल अधिकारियों ने गंगापुल रेलवे क्रासिंग की ढाल के पास पहुंच कर आरयूबी (रोड अंडर ब्रिज) का स्थलीय निरीक्षण किया।

रेलवे अधिकारियों में सहायक इंजीनियर राहुल जाबरेवाल व आईओडब्ल्यू हर्षबल्लभ आदि रहे। बता दें कि बीते दिनों आरयूबी स्थल को लेकर जगह-जगह निशान लगाए जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल अशोक सैनी भी मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि रोड अंडर ब्रिज को लेकर राजस्व विभाग से एनओसी जारी की जानी है। जिसे लेकर स्थलीय निरीक्षण किया गया है।

इसे भी पढ़ें: शिवगंगा एक्सप्रेस के AC कोच में आधी रात हुई छापेमारी, दो शख्स की ली गई तलाशी; सामान देख अधिकारियों के उड़े होश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।