उन्नाव जिले के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द होगा इस चौराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण
उन्नाव शहर के अलावा नेशनल हाईवे लखनऊ-कानपुर के यातायात को आवागमन की सुविधा देने वाले गदनखेड़ा चौराहे का पीडब्ल्यूडी चौड़ीकरण के साथ सुंदरीकरण भी करवाएगा। मौजूदा समय यहां फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। जिसके नीचे से 20 मीटर का क्षेत्र वाहनों के संबंधित मार्ग पर आवागमन के लिए रखा गया है। इस क्षेत्र के अलावा सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण करवाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। उन्नाव शहर के अलावा नेशनल हाईवे लखनऊ-कानपुर के यातायात को आवागमन की सुविधा देने वाले गदनखेड़ा चौराहे का पीडब्ल्यूडी चौड़ीकरण के साथ सुंदरीकरण भी करवाएगा।
मौजूदा समय यहां फ्लाईओवर निर्माणाधीन है। जिसके नीचे से 20 मीटर का क्षेत्र वाहनों के संबंधित मार्ग पर आवागमन के लिए रखा गया है। इस क्षेत्र के अलावा सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण करवाए जाने का प्लान तैयार किया जा रहा है।
इसके लिए लोक निर्माण विभाग का निर्माण खंड प्रथम चौराहे पर कराये जाने वाले का क्षेत्रफल, खर्च होने वाला धन कौन कौन से काम हो सकते हैं इन बातों को जानने के लिए सर्वे करवा रहा है।
पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड प्रथम के एक्सईएन सुबोध कुमार ने बताया कि हाल ही में शासन से हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में निर्देश दिए गए हैं कि गदनखेड़ा चौराहे का सर्वे कराएं और प्रस्ताव भेजें। बताया कि चुनाव बाद इस चौराहे पर चौड़ीकरण व सुंदरीकरण दोनों ही काम करवाए जाएंगे। प्रस्ताव में चौराहे का चौड़ीकरण व सुंदरीकरण दोनों कामों का बजट मांगा जाएगा।
इसे भी पढ़ें: राबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने की अटकलों को दी हवा, बांके बिहारी के दर्शन कर कह दी ये बड़ी बात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।