हरदोई हादसा: दो दिन पहले ही माधुरी ने पाई थी नौकरी, पांच महीने पहले पति की हुई थी मौत… अब बच्चे हुए अनाथ
गंजमुरादाबाद ब्लॉक में एक सफाई कर्मचारी माधुरी देवी की हरदोई के बिलग्राम में ऑटो दुर्घटना में मौत हो गई। वह अपनी बहन के घर जा रही थीं। माधुरी को तीन दिन पहले ही मृतक आश्रित नियुक्ति के आधार पर नौकरी मिली थी जो उसके पति की मौत के बाद मिली थी। माधुरी के दो बेटियों और एक बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है।
संवाद सूत्र, उन्नाव। हरदोई के बिलग्राम क्षेत्र में मिनी ट्रक की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की मौत की घटना में दिवंगत हुई एक महिला गंजमुरादाबाद ब्लॉक की सफाई कर्मचारी है। तीन दिन पहले ही पति की जगह पर उसे मृतक आश्रित नियुक्ति के आधार पर नौकरी मिली थी। उसकी मौत से ब्लाक कर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई। हादसे के वक्त वह ऑटो से बिलग्राम में रहने वाली अपनी बहन के घर जा रही थी।
पांच महीने पहले हादसे में ही हुई थी पति की मौत
हरदोई के मल्लावां के माझगांव गांव निवासी राजकुमार गंजमुरादाबाद ब्लाक में सफाई कर्मचारी तैनात था। 11 जून को ड्यूटी से लौटते समय हादसे में उसकी मौत हो गई थी। 26 अक्टूबर 2024 को जिला पंचायत राज अधिकारी शाश्वत आनंद ने उसकी पत्नी 40 वर्षीय माधुरी देवी को मृतक आश्रित के रूप में नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया था।
चार नवंबर 2024 को माधुरी गंजमुरादाबाद ब्लॉक के गांव खैरहन में बतौर सफाईकर्मी के रूप में तैनाती मिली थी। ड्यूटी ज्वाइन करने के तीसरे दिन बहन के घर ऑटो से बिलग्राम जाते वक्त हीरारोशनपुर के पास मिनी ट्रक की टक्कर से उसकी मौत हो गई। इस हादसे में माधुरी के अलावा ऑटो सवार नौ अन्य लोगों की भी जान चली गई।
माधुरी की मौत से बेटे सूरज व दो बेटियों का रो-रो-रोकर बुरा हाल है। बच्चों के सिर से पिता के बाद मां का भी साया उठ गया। हादसे की खबर जैसे ही ब्लाक पहुंची, कर्मियों में शाेक की लहर दौड़ गई।
यह भी पढ़ें: Hardoi Road Accident: यूपी के हरदोई में बड़ा हादसा, DCM की टक्कर से ऑटो सवार 10 लोगों की दर्दनाक मौत
नशे में पहले दी जान से मारने की धमकी फिर ईंट से कूचकर वृद्ध की हत्या
उन्नाव। बांगरमऊ में मामूली विवाद में घर के सामने रहने वाले युवक ने 60 वर्षीय वृद्ध की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलित किए हैं।
बेहटा मुजावर के जोगिकोट निवासी 60 वर्षीय तुलसीराम पुत्र रामभजन बांगरमऊ नगर के संडीला रोड रेलवे क्रासिंग के पास गुमटी रखे था। पिछले कई वर्षों से वह यहीं रहा रहा था। परिजनों ने बताया कि मंगलवार देर रात गुमटी के सामने रहने वाला युवक सज्जन नशे की हालत में तुलसीराम से गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी दे रहा था। रात में तुलसीराम गुमटी के पास ही बेंच पर सो रहा था। बुधवार तड़के लगभग 4:30 बजे सज्जन वहां पहुंचा और तुलसीराम की ईंट से कूचकर हत्या कर दी। शोरगुल सुनकर पीछे मकान में सो रहे परिजन वहां पहुंचे तो सज्जन उन्हें भी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकला। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है। एएसपी प्रेमचंद ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।