उन्नाव के पास पटरी से उतरे लोकमान्य तिलक के 11 डिब्बे
हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन हादसे से परेशान हुए लोग ट्रेन से नीचे उतर आए।
By amal chowdhuryEdited By: Updated: Sun, 21 May 2017 05:16 PM (IST)
उन्नाव (जेएनएन)। लोकमान्य तिलक एसी स्पेशन ट्रेन के 11 डिब्बे उन्नाव में रविवार दोपहर पटरी से उतर गए। हालांकि हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है लेकिन हादसे से परेशान हुए लोग ट्रेन से नीचे उतर आए। एसीटीएफ की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
कोच बी2 से बी11 और एक पेंट्री कार पटरी से जैसे ही उतरे वहां जोरदार आवाज हुई जिसे सुनकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद कुछ यात्री जान बचाने को चलती ट्रेन से भी कूदने लगे। ट्रेन के पटरी से उतरने की सूचना पर जीआरपी और आरपीएफ की टीमें मौके पर पहुंच गई।कानपुर से छूटने के बाद से ही गंगाघाट, मगरवारा के साथ उन्नाव स्टेशन पर ट्रेन को रन थ्रू सिग्नल दिया गया था। उन्नाव स्टेशन से ट्रेन को प्लेटफार्म नंबर तीन से गुजर रही थी। आधे से अधिक प्लेटफार्म का पार कर लेने के बाद तेज आवाज के साथ इंजन और उसके पीछे के डिब्बे पटरी से उतर गए।
गनीमत रही कि डिरेल हुए डिब्बे प्लेटफार्म के सहारे टिक गए। प्लेटफार्म जरूर टूटा पर बड़ा हादसा टल गया। डिब्बे पटरी से उतरने के चलते डाउन ट्रैक तहस नहस हो गया। पीछे आ रही गाड़ियों को रोक दिया गया। अधिकारी कुछ देर में उन्नाव स्टेशन पहुंच रहे हैं। लखनऊ के हेल्पलाइन नंबर:
लैंडलाइन- 05222234607लखनऊ जंक्शन: 05222635639कमर्शियल कंट्रोल: 05222233042यह भी पढ़ें: साबरमती एक्सप्रेस विस्फोट के दो आरोपी सुबूतों के अभाव में बरी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।