नवाबगंज में मारपीट से क्षुब्ध एक युवती ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। आरोप है कि आरोपी सचिन ने बाजार में युवती से मारपीट की थी लेकिन पुलिस ने समय पर कार्रवाई नहीं की। घटना से आक्रोशित स्वजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर सचिन को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
जागरण संवाददाता, नवाबगंज। बाजार में युवक द्वारा गाली गलौज के बाद चप्पल से पीटे जाने से क्षुब्ध एक युवती ने मुकदमा दर्ज न होने पर फंदा लगाकर जान दे दी। घटना से नाराज स्वजन ने शव उठाने से इन्कार करते हुए पुलिस पर नाराजगी जताई। माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ व आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने बताया कि आरोपित सचिन व युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल था। आरोपित ने करीब 12 हजार रुपये का मोबाइल खरीदकर युवती को दिया था। स्वजन के दबाव में उसने युवती ने बात करना बंद कर दिया था। दो दिन पहले बाजार में इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ और सचिन पर युवती को चप्पल से पीटने के बात सामने आई थी।
घर पहुंचने पर स्वजन ने भी युवती को पीटा, जिससे क्षुब्ध होकर उसने जान दे दी। आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। स्वजन ने एक अन्य का भी नाम लिया है। उसको भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवती के पिता ने बताया कि गांव का सचिन पिछले गई दिनों से बेटी को परेशान कर रहा था। दो दिन पहले रविवार को नवई गांव की बाजार में उसने बेटी से छेड़छाड़ की।
उसके विरोध करने पर बाजार में ही मारपीट की।
चर्चा ये भी...
चर्चा यह भी है कि आरोपित ने युवती को चप्पल से पीटा था। बेटी ने 112 नंबर पर शिकायत की तो पीआरवी कर्मी मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर थाना में शिकायत करने की बात कह चले गए। अजगैन थाना में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस के कार्रवाई न करने पर सोमवार शाम फिर से सचिन ने बेटी से गाली- गलौज की।
इससे आहत हो बेटी ने सोमवार शाम करीब 7:30 बजे घर के कमरे में धन्नी से रस्सी के सहारे लटककर जान दे दी। प्रभारी निरीक्षक अवनीश सिंह ने बताया कि स्वजन द्वारा रात 12 बजे के बाद युवती के फांसी लगाकर खुदकुशी करने की जानकारी दी गई थी। इससे पहले ही आरोपित सचिन पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया था।
इसके बाद सचिन को गिरफ्तार भी कर लिया गया। सचिन के दोस्त दोस्त सुधीर को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना में उसकी संलिप्ता मिलती है तो मुकदमे में उसका नाम बढ़ाकर जेल भेजा जाएगा। बताया कि आरोपित सचिन मुंबई में रहकर मजदूरी करता है। दीपावली त्योहार पर गांव आया था। एएसपी दक्षिणी प्रेमचंद्र ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।
पुलिस रविवार को ही करती कार्रवाई तो न जाती बेटी की जान
युवती के पिता का आरोप है कि रविवार को मारपीट के बाद ही पुलिस कार्रवाई कर आरोपित को गिरफ्तार कर लेती तो बेटी को खुदकुशी जैसा कदम नहीं उठाना पड़ता। बताया कि रविवार को ही बेटी अपनी मां के साथ कोतवाली गई थी और वहां तहरीर दी थी। पुलिस ने मुकदमा लिखने की जगह जांच की बात चलता कर दिया था। बेटी की मौत के बाद पुलिस ने सोमवार की रात करीब नौ बजे मुकदमा दर्ज किया।
युवती के मोबाइल तोड़ने पर आरोपित ने पीटा
एसओ अवनीश सिंह ने बताया कि रविवार को युवती बाजार पहुंची तो सचिन का दिया मोबाइल उसके हाथ में था। सचिन ने जब उससे बात न करने का कारण पूछा दोनों में बहस शुरू हो गई। इसी बीच युवती ने सचिन का दिया हुआ मोबाइल जमीन पर पटकर तोड़ दिया। गुस्साए सचिन ने उससे मारपीट कर दी।
युवती के स्वजन को जब यह पता चला कि जो मोबाइल फोन युवती के पास था वह सचिन ने खरीदकर उसे दिया तो गुस्साए स्वजन ने युवती को पीट दिया। इससे आहत हो उसने जान दे दी। युवती के स्वजन लगातार उस पर सचिन से बात न करने का दबाव बना रहे थे, इसी कारण उसने सचिन से बात करनी बंद कर दी थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।