Move to Jagran APP

Accident in Unnao: उन्‍नाव में सड़क किनारे चाय के होटल पर पलटा ट्रक, मां और दो बेटों की मौत

उत्‍तर-प्रदेश के उन्‍नाव में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां सड़क हादसे में दो बेटों संग मां की मौत हो गई। यह घटना उन्‍नाव के संडीला बांगरमऊ मार्ग पर हुई। बताया जा रहा है कि चाय के होटल में मां अपने दो बेटों संग सो रही थी कि रात करीब दो बजे एक अनियंत्रित ट्रक उनपर पलट गया। घटना में तीनों की दर्दनाक मौत हो गई।

By Jagran News Edited By: Vivek Shukla Published: Thu, 04 Jul 2024 09:04 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 09:04 AM (IST)
सड़क हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया है। जागरण

 जागरण संवाददाता, उन्नाव। संडीला बांगरमऊ मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो चाय समोसे की दुकान पर पलट गया। हादसे में दुकान के अंदर सो रही महिला व उसके दो बेटों की दबकर मौत हो गई। शव बाहर निकाले जाने पर कोहराम मच गया।

बेहटा मुजावर कस्बा निवासी 32 वर्षीय सरला पत्नी राजकुमार संडीला बांगरमऊ मार्ग पर सड़क के किनारे छप्पर के नीचे गुमटी में चाय समोसे की दुकान खोले थी। बुधवार की देर रात अपने दो पुत्र 15 वर्षीय लकी व 13 वर्षीय विक्की के साथ दुकान में ही सो रही थी।

इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में मवेशी के लिए घास काटने गई महिला को कुत्तों ने नोचा, इलाज के दौरान तोड़ा दम

रात करीब दो बजे बांगरमऊ से संडीला की तरफ चावल लादकर जा रहा ट्रक जैसे ही कस्बा स्थित सरला की दुकान के पास पहुंचा अचानक अनियंत्रित हो उस पर ही पलट गया। ट्रक के नीचे दबकर सरला व उसके दो पुत्र लकी व विक्की की मौत हो गई।

तेज आवाज सुनकर दौड़े आसपास के लोगों पुलिस की मदद से ट्रक के नीचे दबे मां बेटों को बाहर निकला। जीवित होने के अंदेशे पर सीएचसी बांगरमऊ लेकर पहुंचे, जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया। शव देख स्वजन बेहाल हो गए हादसे के बाद भागे चालक की पुलिस तलाश कर रही है।

इसे भी पढ़ें- यूपी में आठ तक बरसेंगे जमकर मेघ, लखनऊ-गोरखपुर सहित इन 60 जिलों में IMD ने जारी किया अलर्ट


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.