पुलिस व स्वॉट ने पकड़ा जुआ, 18 गिरफ्तार
जागरण संवाददाता उन्नाव एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध के विरुद्ध अभिय
By JagranEdited By: Updated: Sun, 10 Jan 2021 12:25 AM (IST)
जागरण संवाददाता, उन्नाव: एसपी आनंद कुलकर्णी के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध के विरुद्ध अभियान के तहत सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी की अगुवाई में शनिवार को पुलिस व स्वॉट टीम ने एक जुआ के फड़ पर छापेमारी की। इसमें पुलिस ने मौके से 18 लोगों को गिरफ्तार करते हुए लाखों की नकदी, गाड़ियां व मोबाइल आदि बरामद किये हैं।
सीओ सिटी गौरव त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें व स्वॉट टीम को सूचना मिली कि अचलगंज थानाक्षेत्र व सदर कोतवाली के अंतर्गत आने वाले गांव मुर्तजानगर के पास स्थित तुर्कमान नगर गांव के बाहर एक खेत में बड़ा जुआ का संचालन होता है। इस पर सीओ ने स्वॉट टीम को सक्रिय किया और टीम के प्रभारी गौरव कुमार को इसकी छानबीन करने को कहा। इसके बाद मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस व स्वॉट टीम ने मौके पर छापेमारी की और मौके से 18 लोगों को फड़ पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। इस मौके पर सीओ सिटी के अलावा स्वॉट टीम प्रभारी गौरव कुमार, दही चौकी प्रभारी प्रेम नरायन व औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अमित सिंह भी मौजूद रहे। सीओ ने बताया कि पकड़े गए लोगों के पास से करीब 1.20 लाख रुपये नकद, कई बाइकें व दर्जन भर मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। बताया कि पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। खंती में पलटा मिला कंटेनर, 23 गोवंश बरामद, तीन मरे संवाद सूत्र, बीघापुर : थाना क्षेत्र के ग्राम कुलहा के निकट खंती में कंटेनर पलट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने 23 गोवंश कंटेनर से बरामद किए, जिसमें तीन की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने चालक विहीन ट्रक से गोवंशों को निकाल गोसंरक्षण केंद्र भेजा।
कुलहा गांव के निकट शनिवार रात एक कंटेनर खंती में पलटा पड़ा मिला, जिसमें जानवर भरे हुए थे। सूचना पर पहुंचे लाल कुआं चौकी इंचार्ज सर्वेश कुमार सिपाही, रोहित कुमार, रामपाल सिंह, चंद्रपाल सिंह ने पड़ताल की और कंटेनर खुलवाकर देखा तो उसमें गोवंश भरे हुए थे। इसमें 20 गोवंश जिदा निकले व तीन मृत पाए गए। उप निरीक्षक की तहरीर पर बीघापुर थाने में अज्ञात चालक व इंटरनेट की मदद से निकाले गए पता के आधार पर ट्रक मालिक उदय पासवान निवासी गुरुग्राम के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार गौतम ने बताया कि ट्रक से मिले 20 गोवंश को गौ संरक्षण केंद्र मानपुर भेजा गया है। तीन मृत गोवंश के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।