Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी के किसानों के लिए काम की खबर; सोलर पंप लेना चाहते हैं तो 18 को मौका दे रही सरकार, देने होंगे पांच हजार

शासन ने इस बार केंद्र व प्रदेश सरकार से मिलने वाले सोलर पंप की पीएम कुसुम योजना में बड़ा फेरबदल किया है। योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को आवेदन के लिए अब एक ही दिन दिया जाएगा। वह भी शासन स्तर से तय मंडलवार तिथियों पर ही कर सकेंगे। शासन ने आवेदन के साथ पांच हजार रुपये टोकन मनी जमा करने की व्यवस्था की है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Wed, 17 Jan 2024 12:49 PM (IST)
Hero Image
सोलर पंप के लिए 18 को होंगे आवेदन, देने होंगे पांच हजार

जागरण संवाददाता, उन्नाव। प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसानों के लिए अनुदान आधारित सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए अब बहुत समय नहीं मिलेगा। बल्कि इच्छुक लोगों 18 जनवरी को ही तय वेब साइट पर दोपहर 12 बजे के बाद अपना आवेदन टोकन धनराशि पांच हजार रुपये जमा करके करा सकेंगे।

जनपद में फिलहाल 556 सोलर पंप का लक्ष्य शासन ने तय किया है। चयन के उपरांत यदि लाभार्थी ने समय से कृषक अंश की धनराशि समय से जमा न की तो उसका आवेदन निरस्त होगा, साथ ही टोकन मनी भी जब्त कर ली जाएगी। इसके लिए शासन ने पहले आओ पहले पाओ व्यवस्था के तहत चयन प्रक्रिया तय की है।

ये भी पढ़ेंः UP News: एटा में अनोखा मामला; जिंदा शख्स ने की अपनी तेरहवीं, कार्ड बांटकर सैकड़ों लोगों को दी दावत, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

बुकिंग हो चुकी है शुरू

फिलहाल शासन ने बुकिंग की शुरुआत मंगलवार 16 जनवरी से चित्रकूट धाम, वाराणसी, और प्रयागराज मंडल से की है। जनपद के लोगों नंबर 18 जनवरी को लखनऊ, मेरठ, और अयोध्या मंडल के जिलों की बुकिंग के दिन आएगा।

ये भी पढ़ेंः Vande Bharat Train: आठ मिनट में 'रेडी टू ईट' मील, वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्रियों को खाने की नहीं होगी परेशानी

पीएम कुसुम योजना

पंप की क्षमता - कीमत कुल - अनुदान कृषक अंश

  • 2-एचपी डीसी सरफेस पंप 1,71716 1,03,030 63686
  • 2-एचपी एसी सरफेस पंप 1,71716 1,03,030 63686
  • 2-एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप 1,74541 1,04,725 64816
  • 2-एचपी एसी सबमर्सिबल पंप 1,74073 1,04,444 64529
  • 3-एचपी डीसी सबमर्सिबल पंप 2,32,721 1,39,631 88088
  • 3-एचपी एसी सबमर्सिबल पंप 2,30,445 1,38,267 87178
  • 5-एचपी एसी सबमर्सिबल पंप 3,27,498 1,96,499 125999
  • 7.5-एचपी एसी सबमर्सिबल पंप 4,44,094 2,66,456 172638
  • 10-एचपी एसी सबमर्सिबल पंप 5,57,620 2,66,456 286164 

उपनिदेशक कृषि डा. मुकुल तिवारी ने बताया कि इस बार जनपद को पीएम कुसुम योजना के तहत 556 सोलर पंप का लक्ष्य मिला है। जिसमें 18 जनवरी टोकन के रूप में आवेदन के साथ पांच हजार रुपये आवेदक को जमा करना होगा। तभी उसका आवेदन होगा।

आवेदन के लिए वेब साइड दोपहर 12 बजे खुलेगी और लक्ष्य पूरा होने तक जारी रहेगी। इसमें लक्ष्य के सापेक्ष 110 प्रतिशत तक के आवेदन लिए जाएंगे। उन्हीं आवेदनों में पात्रों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि चयन के बाद तय समय में यदि लाभार्थी कृषक अंश की धनराशि जमा नहीं करता है तो उसकी टोकन धनराशि जब्त करने के साथ ही आवेदन स्वत: निरस्त मान लिया जाएगा।

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर