उन्नाव में जमीन खरीदना हुआ महंगा, जिले में कई गुना तक बढ़े सर्किल रेट; इलाकेवार समझें रेटों का पूरा गणित
उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में अब जमीन खरीदना महंगा हो गया है। जिले में सर्किल रेट बढ़ा दिए गए हैं। अपर जिलाधिकारी (वित्त राजस्व) नरेंद्र सिंह ने बताया कि तीन अगस्त 2024 से पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को प्रभावी कर दिया गया है। बताया कि सर्किल रेट में बढ़ोत्तरी 2017 में हुई थी। इसके बाद कोई वृद्धि नहीं की गई। इसी कारण अब बढ़ाना जरुरी था।
जागरण संवाददाता, उन्नाव। जनपद में सर्किल के हिसाब से संपत्ति मूल्यांकन के अंतर्गत प्रचलित मूल्यांकन सूची की दर सात साल बाद नए सिरे से तय हो गई है। जिसे शनिवार से जिले की सभी तहसीलों में लागू भी कर दिया गया है। जिसके बाद जिले में संपत्ति रजिस्ट्री महंगी होगी। जिले में एक अगस्त 2017 के बाद अब तीन अगस्त 2024 से पुनरीक्षित मूल्यांकन सूची को प्रभावी किया गया है।
शहरी क्षेत्र में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी
शहर में क्या लागू हुआ सर्किल रेट
-
नए रेट में आदर्श नगर, हिरन नगर, पीडी नगर व गदनखेड़ा की आवासीय भूमि की दर प्रति वर्ग मीटर 15000 से बढ़कर 23000 रुपये हो गई है। -
आवास विकास ए बी सी ब्लाक, मोतीनगर, पीतांबर नगर, राजेपुर, एबीनगर, जवाहरनगर, आदर्श नगर, जगन्नाथगंज व शाहगंज की दर 18 हजार से बढ़कर 23 हजार रुपये कर दी गई है। -
एबीनगर, केसरगंज, गदियाना, गिरजाबाग, कादिरबाग, कासिमनगर में 10 हजार से 13 हजार हो गई है। -
बंधूहार, कब्बाखेड़ा व लोकनगर में सर्किल रेट दस हजार से बढ़कर 13 हजार किया गया है। -
सेगमेंट यानि हाइवे किनारे के बड़े कस्बों नवाबगंज, सोहरामऊ आदि का सर्किल रेट 30 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है।